टीवी इंडस्ट्री से एकता कपूर ने घर-घर में अपनी पहचान बनायी और उनके टीवी शो लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं. 20 साल से भी ज्यादा वक्त से एकता कपूर अपने टीवी शो से फैंस के दिलों में राज करती हैं. उन्होंने अपने शो के जरिए कई स्टार्स का करियर संवारा, जो आज टीवी और बॉलीवुड की शान बने हुए हैं. आज वह बॉलीवुड में अपने कामयाबी का परचम लहरा रही एकता कपूर ने टीवी और बॉलीवुड की दूरी को कम कर दिया है.
एकता कपूर की तरफ से तराशे गए एक्टिंग के नगीनों में राधिका मदान भी एक हैं. राधिका एकता कपूर के सीरियल 'मेरी आशिकी' से नई फ्रेश फेस के तौर पर लांच हुई थी, इस सीरियल में काम करने के बाद उन्हें रातो-रात घर-घर में लोकप्रियता हासिल हुई. आज वह बॉलीवुड में कई सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन हाल ही में उनके एक बयान ने उन्हें कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है.
क्यों शुरू हुआ बवाल?
दरअसल राधिका मदान अपनी फिल्म 'कुत्ते' के प्रमोशन के सिलसिले में एक शो में गई थी, जहां बातो ही बात में वह टीवी इंडस्ट्री के सिस्टम को क्रिटिसाइज करती हुई दिखीं. राधिका मदान की के इस बयान के बाद हर जगह उनकी आलोचना हो रही हैं.
राधिका मदान के बयान पर सायंतनी ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया. बता दे कि सायंतनी ने कई सारे शोज किए हैं, जिसमें एकता कपूर का टीवी सीरियल नागिन भी शामिल है. सायंतनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि टीवी इंडस्ट्री में काम करके लोगों का घर चलता है. यह इंडस्ट्री बेरोजगारों को काम देती है. बड़े बॉलीवुड में टीवी स्टार्स भी अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए टीवी का सहारा लेते है, मौनी रॉय आज टीवी के बदलौत बॉलीवुड में काम कर सफल और कामयाब अभिनेत्री है. आज भी वह टीवी इंडस्ट्री में काम करने के लिए कभी पीछे नई हटीं.
सायंतनी का एकता कपूर ने किया सपोर्ट
एकता कपूर ने सायंतनी के इस इंटरव्यू पर अपनी सहमति जताई. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "दुख की बात है कि कुछ एक्टर्स को शर्म नहीं आती कि उन्होंने कहां से शुरुआत की."
इन सब के बाद टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती दिव्यांका त्रिपाठी और करण वीर बोहरा समेत कई हस्तियों ने भी एकता से सहमति जताते हुए राधिका के स्टेटमेंट पर आपत्ति जताई. दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, "सायंतनी मैं आपके विचारों से पूरी तरह सहमत हूं और आपने जिस तरह से इस मुद्दे को संबोधित किया है, उसकी प्रशंसा करती हूं." करण वीर बोहरा ने कहा, "आपको इस बारे में थोड़ा और संवेदनशील होना चाहिए था राधिका... आपको क्या लगता है, फिल्मों में ऐसे नहीं है?"