छोटे परदे पर प्रसारित होने जा रहे शो 'एक महानायक' में मराठी कलाकार प्रसाद जावड़े, जग्गू निवांगने और नेहा जोशी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. यह कलाकार इस शो के साथ ही हिंदी टेलीविजन में डेब्यू करेंगे. छोटे परदे पर भी संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर कई धारावाहिक बन चुके हैं. अब एक नए धाराहाविक में महान नेता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन के हर पहलू की जानकारी दी जाएगी.


धारावाहिक 'एक महानायक' में मराठी कलाकार प्रसाद जावड़े संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. भीमराव अंबेडकर के पिता के किरदार में जग्गू निवांगने को देखा जा सकता है. वहीं नेहा जोशी अंबेडकर की माता का किरदार निभाती नजर आएंगी.


धारावाहिक में अंबेडकर के पिता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जग्गू निवांगुन का कहना है, "निस्संदेह यह मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है कि मुझे भीमराव अंबेडकरके पिता, रामजी की भूमिका के लिए चुना गया है. शो की शूटिंग पूरे जोरों पर चल रही है और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."


वहीं नेहा जोशी का कहना है, " यह सिर्फ हिंदी टेलीविजन में मेरी पहली फिल्म नहीं है, बल्कि एक मां की भूमिका में भी मेरी पहली शुरुआत है. यह मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है कि मुझे एक महान व्यक्ति की मां की भूमिका निभाने का मौका मिला है." नेहा जोशी आगे कहती हैं, " अंबेडकर जी ने अपना सारा जीवन समाज से भेदभाव और अभाव को दूर करने के लिए संघर्ष किया."


इस धारावाहिक के लेखक शांति भूषण हैं. इतिहासकार और शोधकर्ताओं की मदद से शांति भूषण ने इस धारावाहिक की पटकथा को लिखी है. वहीं इम्तियाज पंजाबी इस धारावाहिक को निर्देशन कर रहे हैं. स्मृति शिंदे की SOBO फिल्म्स ने इस धारावाहिक को प्रोड्यूस किया है. अब धारावाहिक अंबेडकर का प्रीमियर 17 दिसंबर को रात 8.30 बजे किया जाएगा.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड