टीवी कलाकार जय भानुशाली और माही के घर आई नन्हीं परी
टेलीविजन के फेमस कपल जय भानुशाली की पत्नी माही विज ने बुधवार (21 अगस्त, 2017) को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.
टीवी कलाकार जय भानुशाली और अभिनेत्री माही विज के घर एक नन्ही मेहमान आई है. जी हां, माही ने हाल ही में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. मां और बेटी दोनों सेहतमंद हैं. यह कपल पहले ही दो बच्चों के माता पिता हैं. इन टीवी कलाकारों ने इन दोनों बच्चों को गोद लिया है.
दोनों टीवी सेलिब्रिटी माही और जय ने इस खुशी को अपने फैंस और चाहनेवालों के बीच शेयर किया है. अपनी प्यारी सी एंजल का छोटा हिस्सा शेयर कर जय ने लिखा, ''भविष्य का अभी आगमन हुआ है. खेलने के लिए ब्रांड न्यू बेबी यहां है. शुक्रिया प्रिंसेस हमें अपना माता-पिता चुनने के लिए.'' जय ने यह पोस्ट बुधवार को अपनी प्यारी बेबी के पैर को चूमते हुए किया है.
माही ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ इस खुशी की खबर शेयर किया. उसने लिखा: "ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार हमने एक इच्छा की और वह पूरी हुई. हमें अपने माता-पिता के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद. हम खुद को पूर्ण महसूस करते हैं.''
वर्तमान में "सुपरस्टार सिंगर" की मेजबानी कर रहे जय ने पहले कहा था: "दुनिया का कोई भी रिश्ता बाप-बेटी के रिश्ते की पवित्रता से मेल नहीं खा सकता है और मैं चाहता हूं कि जब मेरी पत्नी एक बच्चे को जन्म दे, तो वह एक बच्ची हो.''