छोटे पर्दे के कलाकारों ने किया विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत, बताया वीरता का सच्चा उदाहरण
कल विंग कमांडर अभिनंदन को अटारी-वाघा बार्डर के जरिए भारत वापस लाया गया है. अभिनंदन की घर वापसी पर गुरमीत चौधरी ने लिखा कि आपने आज के आधुनिक भारत की भावना को दर्शाया है, जो डरता नहीं है, जो टूटता नहीं है.
कल भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन देश वापस आ गए हैं. अपने वीर जवान की देश वापसी पर सारा देश खुशी से झूम उठा है. हर कोई अपने नायक को सकुशल वापस लौट आने पर बधाई दे रहा है. छोटे पर्दे के कलाकारों ने भी अभिनंदन वर्तमान की घर वापसी पर बधाई दी है.
गुरमीत चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा, "बहुत खुशी है कि राष्ट्र का नायक वापस आ गया है. अभिनंदन आपने आज के आधुनिक भारत की भावना को दर्शाया है, जो डरता नहीं है, जो टूटता नहीं है और इतना दृढ़ संकल्प, इतना मजबूत है कि दूसरे राष्ट्र को झुकना जानता है!! #WelcomeHomeAbinandan.
very happy that the hero of the nation is back.Abhinandan u truly depicted the spirit of modern India who is not afraid who does not break down n has a determination so strong that the other nation had to bend and release him free!! Salute #WelcomeHomeAbinandan
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) March 1, 2019
करनवीर बोहरा ने अभिनंदन की तारीफ करते हुए लिखा, "आप विपत्ति के सामने धैर्य, वीरता और विजय के सच्चे उदाहरण हैं. #rolemodel"
You are a true example of patience, Valor and triumph in the face of adversity.... Now that's a #rolemodel #WelcomeHomeAbhinandan 🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/CdzPQ2MqO7
— Karanvir Bohra (@KVBohra) March 1, 2019
शोएव इब्राहिम ने अपने इस वीर का स्वागत करते हुए लिखा, "घर में स्वागत है IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान. आपका और देश की सेवा करने वाले सभी बहादुरों का दिल से आभार."
Welcome back hero #Abinandhan 🙌🏻 thankyou for making us proud..🙏🏻 Jai hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳#WelcomeHomeAbinandan
— Shoaib Ibrahim (@Shoaib_Ibrahim1) March 1, 2019
नीकिता दत्ता ने अभिनंदन की घर वापसी पर लिखा, "घर वापस आने पर हम नायक का स्वागत करते हैं. आज देश आपके गौरव में नारे लगा रहा है."
Welcome home hero. The country is screaming in your pride today. #WelcomebackAbhinanadan 🇮🇳
— Nikita Dutta (@nikifyinglife) March 1, 2019
करन टैकर ने लिखा, "आपका बहुत बहुत स्वागत है! आपकी बहादुरी हमारे लिए प्रेरणा है."
A huge welcome to you sir! Your bravery is an inspiration. 🇮🇳 #WelcomeHomeAbhinandan
— Karan Tacker (@karantacker) March 1, 2019
बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने कल रात 9 बजकर 21 मिनट पर देश की सीमा ने कदम रखा. वायुसेना के अधिकारी उन्हें अपनी निगरानी में भारत की सरहद में वापस लेकर आए. वतन लौटने पर अभिनंदन के पहले शब्द थे कि मैं देश लौटने पर खुश हूं. अमृतसर के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
भारत ने किया विंग कमांडर अभिनंदन का शानदार 'अभिनंदन', देखिए पल-पल की लगातार कवरेज