Tv Popular Vamp Facts: टीवी सीरियल को हिट कराने में जितना क्रेटिड लीड एक्टर और एक्ट्रेस का होता है, उतना ही विलेन का भी होता है. टीवी के फैन लीड कैरेक्टर के साथ-साथ खलनायिका के कैरेक्टर को भी बखूबी याद रखते हैं. फिर चाहे वो कोमोलिका हो या नागिन 2 (Naagin 2) की यामिनी इन्हें कोई नहीं भूल सकता है. इन कैरेक्टर्स का दर्शकों पर एक अलग ही तरह का असर है. उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) से लेकर सुधा चंद्रन ने ऐसे ही कैरेक्टर प्ले कर दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं टीवी की इन खलनायिकाओं की रियल लाइफ के बारे में कुछ अनसुनी बातें...
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने स्टार प्लस के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी. उर्वशी का ये कैरेक्टर आज भी हर किसी के जेहन में बसा हुआ है. उर्वशी ने कोमोलिका के कैरेक्टर में जो जबरदस्त एक्सप्रेशन दिखाए थे और जो बेहतरीन एक्टिंग की थी उसने सबका दिल जीत लिया. उर्वशी के बारे में बहुत कम लोग ही ये बात जानते हों कि उन्होंने महज 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी. इतना ही नहीं बल्कि 17 साल की उम्र में वो दो जुड़वा बेटों की मां भी बन चुकी थीं. वहीं शादी के दो साल बाद उर्वशी का तलाक भी हो गया था. शादी टूटने के बाद उर्वशी ने दूसरी शादी नहीं की और अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की. उर्वशी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था सिंगल मदर के तौर पर अपनी पहचान बनाना.
ये भी पढ़ें:- Raju Srivastav Death: निधन से कुछ दिन पहले यमराज को लेकर राजू श्रीवास्तव ने कही थी ये बात, अब वायरल हुआ वीडियो
सुधा चंद्रन
सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) ने कहीं किसी रोज सीरियल में रमोला और नागिन में यामिनी की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. टीवी शोज के अलावा सुधा चंद्रन को कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. सुधा चंद्रन सिर्फ शानदार एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बेहतरीन डांसर भी हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही इस बारे में जानते होंगे कि सुधा का एक पैर नहीं है. महज 17 साल की उम्र में सुधा का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें अपना सीधा पैर कटवाना पड़ गया था. सुधा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने महज 3 साल की उम्र से डांस सीखना शुरू कर दिया था. डांस के बिना वो रह नहीं सकती थीं. ऐसे में बहुत ही ज्यादा मुश्किल समय था मेरे लिए. उसके बाद सुधा को ऑर्टिफिशियल पैर मिला और फिजियोथेरपी की मदद से वो 3 साल बाद अपने नकली पैरों से चलने लगीं.
काम्या पंजाबी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) की गिनती होती है. काम्या ने बनूं मैं तेरी दुल्हन शो में सिंदूरा की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इस सीरीयल के बाद भी उन्हें कई शोज में नेगेटिव कैरेक्टर में देखा गया था. साल 2003 में काम्या ने बंटी नेगी से शादी की थी, जो एक बिजनेसमैन है. हालांकि, इनकी शादी कुछ खास नहीं चल पाई और 2006 में इन्होंने तलाक की अर्जी दे दी थी. लेकिन इस बीच काम्या ने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया और साल 2009 में उनकी बेटी का जन्म हुआ. शादी के 10 साल बाद काम्या अपने पति से अलग हो गईं. उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर की. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तलाक के बाद लोग उन्हें काफी ताने सुनाया करते थे.
ये भी पढ़ें:- जब इशिता और रमन कर रहे थे रोमांटिक सीन शूट, Karan Patel की वाइफ कर रही थीं मॉनिटर !