अयोध्या में आज राम मंदिर की नींव रखी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस राम मंदिर की नींव में 40 किलोग्राम की चांदी की ईंट रखेंगे. इसे लेकर देशवासियों में काफी उत्साह है. हर कोई सोशल मीडिया पर राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहा है. इस मौके पर दर्शकों के लिए राम की छवि गढ़ने वाले कलाकार अरुण गोविल ने भी खुशी जताई है. उन्होंने राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वाले रामभक्तों को नमन किया है.
अरुण गोविल ने ट्विटर पर लिखा,"अयोध्या में राममंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम " अरुण गोविल के इस ट्वीट पर उनके फैंस जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. इसके साथ ही इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं.
यहां देखिए अरुण गोविल का ट्वीट-
राम मंदिर से नहीं रामराज्य से खत्म होगा भेदभाव : चिराग पासवान
अरुण गोविल ने इससे पहले राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर भी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था,"भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है. अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा. जय श्रीराम'" वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, "धन से नहीं मन से अमीर बनें, क्योंकि मन्दिर में स्वर्ण कलश भले लगे हों लेकिन नतमस्तक मन्दिर की सीढ़ियों पर ही होना पड़ता है."
यहां देखिए अरुण गोविल का दूसरा ट्वीट-
बता दें कि अरुण गोविल ने रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाई थी. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन में दूरदर्शन पर रामायण के प्रसारण से अरुण गोविल, सुनील लाहिरी और दीपिका चिखलिया दोबारा चर्चा में आए.