पनीर के लिए कैंची से फाड़ा दूध, लौकी का सैंडविच, TV Shows में खाना बनाने का ये तरीका देख सिर पीट लेंगे आप!
Tv Serial Funny Scene: टीवी सीरियल की दुनिया कई बार ऐसे सीन दिखाए जाते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सीन्स के बारे में.

Tv Serial Funny Scene: टीवी सीरिल्स की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग होती है. लोग अपने फेवरेट्स शोज से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए बेसब्र होते हैं. अनुपमा से लेकर गुम हैं किसी के प्यार में तक खूब पसंद किया जाता है. हालांकि, शोज को फनी बनाने के लिए कई बार ऐसे-ऐसे तरीके अपनाए जाते हैं जिन्हें देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा. आज हम आपको टीवी शोज के कुछ ऐसे ही खाने से जुड़े ऐसे ही सीन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें ऐसी फूड रेसिपीज दिखाई गई हैं, जिन्हें देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे.
'खिचड़ी' का 'वेजिटेबल सैंडविच'
टीवी शो खिचड़ी बेहद ही एंटरटेनिंग शो था. लोग शो को खूब देखते थे. शो में एक सीन था जिसमें दिखाया गया था कि हंसा वेजिटेबल सैंडविच बनाकर लाती है. लेकिन उस वेजिटेबल सैंडविच को देखकर होश उड़ जाते हैं. दरअसल, हंसा सैंडविच में लौकी का बेस बनाती है और उसके बीच में गाजर काट कर लगा देती है.
पनीर बनाने की ऐसी रेसिपी पहले नहीं देखी होगी
शो जीजाजी छत पर हैं में एक्ट्रेस हीबा नवाब लीड रोल में थीं. शो में एक एपिसोड में वो पनीर बनाती हैं. इसके लिए उन्हें दूध को फाड़ना होता है, तो वो कैंची लेकर दूध को फाड़ने लग जाती हैं.
View this post on Instagram
क्या ऐसे कभी दाल बनाई है?
शो वो रहने वाली महलों की भी सुपरहिट शो था. इस शो में रीना कपूर लीड रोल में थी. शो में दिखाया गया था वो महलों में रहती थीं और शादी एक गरीब घर में हो जाती है. शो में उनके कैरेक्टर का नाम रानी था और उन्हें खाना बनाना नहीं आता है. एक एपिसोड में दिखाया गया था कि रानी को 8 लोगों के लिए दाल बनानी थी और वो 8 कटोरी भर-भरकर दाल बनाती है और उसमें भर-भर कर मसालें डाल देती है. रानी खाने बनाते वक्त रसोई की हालत खराब कर देती है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

