स्टार प्लस पर जल्द ही कुछ नए सीरियल्स लॉन्च हुए हैं. नए शुरू होने वाले सीरियल्स में सबसे ज्यादा चर्चा 'कृष्णा चली लंदन' की है. लेकिन शो के लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही इसे लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल शूटिंग के दौरान सीरियल के सेट पर आग लगने की खबर सामने आई है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान हाई इंटेंसिटी की लाइट में धमाका होने से चिंगारी निकली और वहां रखे एक कपड़े में आग लग गई. यह आग पूरे सेट पर फैल रही थी, तभी सेट पर मौजूद लोगों ने इसे बुझाकर हालात पर काबू पा लिया. इस आग जल्द से जल्द भूलाकर एक बड़े हादसे को होने से रोक लिया गया.



सीरियल के सेट पर लगी आग की जानकारी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने सेट पर लगी आग को इंस्टाग्राम पर स्टोरी में शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए मेघा ने लिखा है कि सब कुछ ठीक है चिंता की कोई बात नहीं है.


स्टार प्लस पर आने वाले इस सीरियल में मेघा चक्रवर्ती और गौरव सरीन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. शो में मेघा 'कृष्णा' निभा रही हैं और गौरव सरीन 'राधे' का. सीरियल की शुरुआत से ही दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.