मनोरंजन जगत में फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल अपने फैंस को काफी एंटरटेन करते हैं. ऐसा ही एक टीवी सीरियल है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जिसे इंडस्ट्री में 12 साल पूरे हो गए हैं. वहीं इतने सालों से फैंस और दर्शक आज भी बड़े चाव से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए एपिसोड का इंतजार करते रहते हैं.


बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक हिंदी टीवी सीरियल है, जिसे स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित किया जाता है. इसके पहले एपिसोड का प्रसारण 12 जनवरी 2009 को हुआ था. इस धारावाहिक के निर्देशक जय कालरा और राम पांडे हैं, राजन शाही इसके निर्माता हैं. शो के मुख्य किरदार नायरा की भूमिका में शिवांगी जोशी और कार्तिक के किरदार में मोहसिन खान हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 12 सालों के सफर के दौरान 16 कलाकार ने इस सीरियल से अलविदा कहा है.


किसने-किसने कहा अलविदा


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति का किरदार निभाने वाली कलाकार मोहिना कुमारी सिंह ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया है. दरअसल उन्होंने शादी से पहले एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का फैसला लिया था. जिसके कारण इस शो को छोड़ दिया. वहीं एक और कलाकार पंखुरी अवस्थी ने शो में अपना किरदार का रोल खत्म होने के बाद शो को अलविदा कहा है. पंखुरी अवस्थी शो में वेदिका की भूमिका सामने आई थी.


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में धोखेबाज पति का किरदार निभाने वाले आशीष कपूर, अक्षरा का रोल निभा रही हिना खान के ऑनस्क्रीन भाई अतहर हबीब, गुलाबो का किरदार निभाने वाली दिव्या भटनागर और महेन्द्र प्रताप सिंघानिया का किरदार करने वाले संजय गांधी ने भी शो को छोड़ दिया है. संजय गांधी ने अपने को-एक्टर्स के साथ हुए झगड़े के बाद इसे छोड़ दिया था.


'बिग बॉस' के लिए करण और रोहन मेहरा ने छोड़ा


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में मुख्य किरदार अक्षरा की मां का रोल मिभाने वाली सोनाली वर्मा ने 2013 में 7 साल पहले ही इस शो को छोड़ दिया था. वहीं 8 साल से इस शो से जुड़ी रहने वाली हिना खान ने भी शो को अलविदा कह दिया था. लगातार तीन साल तक काम करने वाली सुनीता रजवार और 5 साल तक इससे जुड़े रहे शौर्य शाह ने शो छोड़ दिया है. डॉक्टर रिद्धिमा के किरदार में नजर आई व्रुशिका मेहता भी इस शो को अलविदा कह चुकी हैं.


इन सब के अलावा सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के लिए करण मेहरा और रोहन मेहरा ने शो का साथ छोड़ दिया था. वह इस शो में नैतिक का किरदार निभाया करते थे. वहीं रोहन मेहरा ने नक्क्ष का किरदार निभाया करते थे. इसके बाद नक्क्ष के किरदार में नजर आए ऋषि देव ने भी अलविदा कह दिया. कार्तिक की सौतेली मां के रूप में नजर आई पारुल चौहान ने भी शो को अलविदा कर दिया है. वहीं अपने किरदार से खुश नहीं होने के कारण कांची सिंह ने भी अलविदा कहा है.


इसे भी पढ़ेंः
अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में विराट कोहली को दी बधाई, भविष्य की महिला क्रिकेट टीम की भी दिखाई झलक


'कहो ना प्यार है' फेम Ameesha Patel ब्लू बिकिनी में आईं नज़र, 44 की उम्र में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर