इसके अलावा ओम पुरी ने टीवी पर भी अपने कई किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन किया था. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के विभाजन पर लेखक धर्मवीर भारती की मशहूर उपन्यास 'तमस' पर बने टीवी सीरीज में भी ओम पुरी ने अहम किरदार निभाया था.
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आत्मकथा 'भारत की खोज' (डिस्कवरी ऑफ इंडिया) पर मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल की तरफ से बनाई टीवी सीरिज 'भारत एक खोज' में ओम पुरी अलग-अलग किरदारों में नजर आए थे.
इसके अलावा 2002 में दूरदर्शन पर दिखाए सीरियल 'जासूस विजय' में ओम पुरी होस्ट के तौर पर दिखे थे. इस सीरियल के लिए साल 2003 में इंडियन टेली अवॉर्ड की तरफ से बेस्ट थ्रिलर कटेगरी में अवॉड मिला.