नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे. शुक्रवार सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 66 साल के थे. उनके एक पारिवारिक मित्र ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की. वह हिन्दी सिने जगत के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे. उनकी गिनती समानांतर सिनेमा के प्रमुख कलाकारों में की जाती है. कई फिल्मी पुरस्कार हासिल कर चुके ओमपुरी को ‘आरोहण’ और ‘अर्ध सत्य’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.


इसके अलावा ओम पुरी ने टीवी पर भी अपने कई किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन किया था. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के विभाजन पर लेखक धर्मवीर भारती की मशहूर उपन्यास 'तमस' पर बने टीवी सीरीज में भी ओम पुरी ने अहम किरदार निभाया था.

सीरियल तमस का एक सीन

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आत्मकथा 'भारत की खोज' (डिस्कवरी ऑफ इंडिया) पर मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल की तरफ से बनाई टीवी सीरिज 'भारत एक खोज' में ओम पुरी अलग-अलग किरदारों में नजर आए थे.

भारत एक खोज में अौरंजेब के किरदार में ओम पुरी

इसके अलावा 2002 में दूरदर्शन पर दिखाए सीरियल 'जासूस विजय' में ओम पुरी होस्ट के तौर पर दिखे थे. इस सीरियल के लिए साल 2003 में इंडियन टेली अवॉर्ड की तरफ से बेस्ट थ्रिलर कटेगरी में अवॉड मिला.

तस्वीर विकिपीडिया