आज देश भर में महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग सुबह से ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे के सितारे भी अपने आराध्य की भक्ति में मगन नजर आ रहे हैं. मोनालिसा के लेकर कुशाल टंडन तक कई टीवी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर भगवान शिव की तस्वीरें साझा की हैं.
करनवीर बोहरा ने भगवान शिव के गेटअप में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "शुभ महाशिवरात्रि, आप सभी पर भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहे. ओम नमः शिवाय."
मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हर हर महादेव."
कुशाल टंडन ने भगवान शिव की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ईमानदारी से जीने के लिए विध्वंसक और निर्माता दोनों होना चाहिए, शिव की यह महान रात आपके लिए जागृति की रात बन सकती है. महाशिवरात्रि, योगी शिव शिव:, जय महाकाल, हर्ष हर महादेव."
अभिनेता राकेश बापत ने सोशल मीडिया पर लिखा, "शिव का तेज प्रकाश हमारी आत्माओं को रोशन कर सकता है. आप सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं."
अभिनेत्री निकिता शर्मा ने लिखा, "जो अमृत पिते हैं वो देव कहलाते हैं और जो विष पीते हैं वो महादेव कहलाते हैं. आप सभी को शिवरात्रि की शुभकानाएं."
महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है. मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान शिव का देवी पार्वती के साथ विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. महाशिवरात्रि शब्द का अर्थ है महा कल्याणकारी रात्रि, शिव का अर्थ है कल्याण और तिथियों में चतुर्दशी के स्वामी है शिव जी. शास्त्रों के मुताबिक, इसका बड़ा महत्व है. इस महत्व से संबंध महाशिवरात्रि का व्रत है जो कि फाल्गुन की कृष्ण चतुदर्शी तिथि को किया जाता है.
कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को लिया निशाने पर, कहा- देशवासियों के पैसे से आप मर्सिडीज में घूमते हैं