Doosri Maa Release Date and Time: इन दिनों स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'अनुपमा' ने छोटे परदे पर भौकाल टाइट कर रखा है. बहुत से शोज टीआरपी में अनुपमा से पीछे ही हैं. रुपाली गांगुली के इस शो को टक्कर देने अब एंड टीवी पर धमाकेदार शो आने वाला है. शो एक बेचारी मां की कहानी पर आधारित है जो समाज और परिवार के खिलाफ जाकर नाजायज बच्चे को पालती है. अनुपमा को टक्कर देने जल्द एंड टीवी दूसरी मां (Doosri Maa Show) शो आएगा. दूसरी मां का फर्स्ट प्रोमो (Doosri Maa Promo) रिलीज कर दिया गया है. 


एंड टीवी के इंस्टाग्राम पर 'दूसरी मां (Doosri Maa)'का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है. एंड टीवी ने शो का प्रोमो वीडियो रिलीज करते हुए लिखा, 'नाज़ुक हैं यशोदा के हालात. एक तरफ पति का धोखा, उसकी नाजायज औलाद और दूसरी तरफ आत्मसम्मान. क्या वो करेगी कृष्णा को स्वीकार और देगी उसे मां का प्यार? 


जबरदस्त है शो की कहानी


इस शो की कहानी काफी दिलचस्प है. शो में एक मां और बच्चे का रिश्ता दिखाया गया है लेकिन वह बच्चा उसके के पति की नाजायज औलाद है. मां अपने सौतेले बेटे के साथ एक ही छत के नीचे रहने पर मजबूर कर हो जाती है. सारे जमाने की जली-कटी बातें सुनकर भी वो मजबूत रहती है. इसलिए शो का नाम दूसरी मां रखा गया है. शो के किरदार के नाम यशोदा और कृष्णा हैं जिन्हें किस्मत ने एकसाथ लाकर खड़ा कर दिया है. इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे उनकी जिंदगी खतरनाक मोड़ लेती है. दोनों एक साथ रहने को मजबूर हो जाते हैं.






इस शो नेहा जोशी (Neha Joshi) यशोदा का किरदार निभा रही हैं वहीं बच्चे कृष्णा के रोल में आयुध भानुशाली (Ayudh Bhanushali) हैं. मोहित डग्गा और अनीता प्रधान (Anita Pradhan) अहम रोल में नजर आएंगे.   






हालांकि ये शो स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा से पूरी तरह अलग होगा लेकिन दोनों धारावाहिकों में मां और बच्चों की कहानी हैं. बता दें कि दूसरी मां शो 20 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार, एंड टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जेल से भागे कायरव को छिपाएगा वंश, क्या अभिमन्यु को भाई के बारे में बताएगी अक्षरा?