'नहीं करने थे मां-सास के रोल, अब दादी का रोल निभा रही हूं', Dhartiputra Nandini में अपने किरदार को लेकर टीवी की सीता ने कहा ये
Dipika Chikhlia News: दीपिका ने बताया कि वो कभी भी टीवी पर मां और सास के रोल नहीं करना चाहती थी, लेकिन अपने प्रोडेक्शन हाउस के शो में वो दादी का रोल निभा रही हैं.
Dipika Chikhlia News: टीवी शो रामायण में सीता का रोल निभाकर घर घर में फेमस हुईं दीपिका चिखलिया अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं. वो अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. उन्होंने शो धरतीपुत्र नंदिनी को प्रोड्यूस किया है. दीपिका ने बताया कि आखिर उन्होंने प्रोडेक्शन हाउस खोलने की प्लानिंग कैसे की.
कैसे आया प्रोड्यूसर बनने का ख्याल?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'जब मैंने गुजराती टीवी शो छुट्टा छेड़ा में एक्टिंग की तो प्रोड्यूसर ने मुझे सजेस्ट किया कि मुझे प्रोड्यूसर बनना चाहिए. क्योंकि इससे मुझे अलग-अलग शोज में अलग-अलग रोल करने के मौके मिलेंगे.'
'महामारी के दौरान मैंने प्लानिंग शुरू की और टीम बनाई. ये सुनने में आसान लगता है लेकिन ये था नहीं. मैंने रिसर्च करती रही, लोगों से इसके बारे में पूछती रही और फिर धीरे-धीरे चीजें होने लगीं.'
इसके अलावा दीपिका ने बताया कि वो कभी भी टीवी पर मां और सास के रोल नहीं करना चाहती थी, लेकिन अपने प्रोडेक्शन हाउस के शो में वो दादी का रोल निभा रही हैं.
दीपिका ने क्यों कि दादी का रोल?
दीपिका ने कहा, 'मैं टीवी शोज नहीं करना चाहती थी. ये बहुत टाइम लेता है और मुझे लगता था कि मैं वर्क लाइफ में बैलेंस नहीं बना पाऊंगी. हेक्टिक शेड्यूल आपको थका देता है और आपका पास कुछ बचता नहीं है, सिवाय रोज-रोज के सेट पर जाने के. लेकिन इस रोल ने मुझे अपील किया. धरतीपुत्र नंदिनी, जैसा कि टाइटल से ही क्लियर है कि ये एक लड़की की कहानी है जो धरती से जन्मी है, बिल्कुल सीता मां की तरह.'
मालूम हो कि दीपिका को लोग सीता मां के रोल के लिए जानते हैं. इस रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 BO Collection Day 6: सनी देओल का हथौड़ा छठे दिन भी मचा रहा है गदर, कर डाला इतना कलेक्शन