Most Educated Tv Actors: टीवी के मशहूर सितारे अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग में करियर बनाने से पहले ये स्टार्स कुछ और ही बनना चाहते थे. कई सितारे तो ऐसे भी हैं जिन्होंने पढ़ाई में महारत हासिल करने के बाद एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई है. तो चलिए ऐसे ही कुछ सितारों पर एक नजर डालते हैं.
सुरभि ज्योति
नागिन और कबूल है सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बता दें कि सुरभि ज्योति ने इंग्लिश लैंग्वेज में मास्टर्स किया है और वो अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में काफी अच्छी स्टूडेंट रही हैं.
गौरव खन्ना
टीवी शो अनुपमा से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले गौरव खन्ना ने एमबीए किया है. वो पढ़ाई पूरी करने के बाद आईटी कंपनी में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने एक साल से ज्यादा समय तक मार्केटिंग भी की. इसके बाद वो टीवी के विज्ञापनों में नजर आने लगे थे.
दिव्यांका त्रिपाठी
मशहूर टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता के नाम से मशहूर दिव्यांका त्रिपाठी को घर-घर में लोग जानते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि टीवी में अपना करियर बनाने से पहले दिव्यांका सिविल सर्विसेज की तैयार करती थीं. दिव्यंका राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. वो नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी से माउंटेनियरिंग का कोर्स कर चुकी हैं.
अभिनव शुक्ला
बिग बॉस 14 फेम अभिनव शुक्ला असल में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके हैं. उन्होंने पंजाब में अपनी पढ़ाई पूरी की है. अभिनव आईआईटी दिल्ली से अपनी एक डिजाइन के लिए अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.
हिना खान
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना खान गुड़गांव के एक मैनेजमेंट स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस से भी काफी फेम हासिल किया था.
रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली ने यूं तो एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया, लेकिन उन्होंने एक्टिंग फील्ड में पढ़ाई न करके किसी और प्रोफेशन में डिग्री हासिल की है. 5 अप्रैल 1977 को कलकत्ता में जन्मीं रुपाली गांगुली ने थिएटर की पढ़ाई के साथ-साथ होटल मैनेजमेंट का भी कोर्स किया है. बात करें बिजनेस की तो वह भले ही अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि वह एक एडवरटाइजिंग एजेंसी की भी मालकिन हैं. उन्होंने इस एजेंसी की शुरुआत साल 2000 में की थी.
करण पटेल
सीरियल ये हैं मोहब्बतें में करण पटेल के किरदार को काफी सराहा गया. करण यूं तो एक्टिंग में माहिर हैं लेकिन वो एजुकेशन के मामले में भी किसी से कम नहीं रहे हैं. करण पटेल ने मिठाबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है जिसके बाद वो एक्टिंग में करियर बनाने के लिए लंदन चले गए. उन्होंने लंदन में यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से एक्टिंग का कोर्स किया है.
करण वी ग्रोवर
टीवी में अपना करियर बनाने वाले करण वी ग्रोवर एक्टिंग में माहिर हैं. इसके अलावा उनकी एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.
तेजस्वी प्रकाश
टीवी पर अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से राज करने वाली तेजस्वी प्रकाश ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की है.
नकुल मेहता
नकुल मेहता अपने डेशिंग लुक से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. वहीं उनकी एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर्स ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें: Anupam Kher Love Story: जब किरण थीं स्टार, तब गांव के साधारण इंसान थे अनुपम खेर... ऐसी थी दोनों की पहली मुलाकात