कोरोना वायरस: टीवी स्टार्स ऐसे बिता रहे हैं घर पर वक्त, किसी ने की सफाई तो किसी ने बनाई मैगी
टीवी स्टार सेल्फ आइसोलेशन वक्त को परिवार संग क्ववालिटी टाइम स्पैंड करते दिख रहे है. कोई घर में मां की मदद करते दिख रहा है तो कोई अपने बच्चों के साथ समय बिताते. आइये देखते है.
![कोरोना वायरस: टीवी स्टार्स ऐसे बिता रहे हैं घर पर वक्त, किसी ने की सफाई तो किसी ने बनाई मैगी TV Stars Isolation time with their families, have a look कोरोना वायरस: टीवी स्टार्स ऐसे बिता रहे हैं घर पर वक्त, किसी ने की सफाई तो किसी ने बनाई मैगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/24184748/BeFunky-collage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते लोगों को घरों में बैठना पड़ रहा है. इस वक्त को टीवी स्टार अपने परिवार संग समय बिताते दिख रहे हैं. टीवी स्टार करिश्मा तन्ना, हिना खान समेत अर्जुन बिजलानी ने सेल्फ आइसोलेशन के वक्त की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने वेजीटेबल मैगी बनाई है. करिश्मा तन्ना ने वीडियो में लोगों से कहा ''इस वक्त आप सभी अपने घरों मे रहें और कोरोना वायरस को फैलने से रोकें. मैं भी अपने घर पर परिवार के साथ वक्त बिता रही हूं साथ ही अपनी मां की किच्चिन में मदद कर रही हूं. आखिर में उन्होंने कहा कि वो मैगी बनाने के बाद उसकी तस्वीर शेयर करेंगी जो की उन्होंने की.''
वहीं, दूसरी ओर स्टार हिना खान ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो घर में फर्श को साफ करते देख रही हैं. हालांकि ये वीडियो मजाकिया तौर पर बनाया गया है. हिना खान अपने भाई संग काम करते दिख रही हैं. एक ओर घर में हिना के भाई बरतन धोते दिख रहे हैं, तो हिना फर्श को साफ करती दिख रही हैं. ऐसे में वो लिखती हैं कि कुछ समय के लिए मां को उनके कामों से ब्रेक दिया जाए. मां की मदद कर उन्हें थोड़ा आराम करने का मौका दिया जाए. उन्होंने अंत में लिखा कि वो अपने फैंस को एंटरटेन करती रहेंगी चाहे वो ऑन सेट के जरीए हो या ऑफ सेट.
अर्जुन बिजलानी ने भी अपने बेटे संग वक्त बिताते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये फोटो शेयर की जिसमें वो अपने बेटे के साथ एक बुक में कलर करते दिख रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें अर्जुन का बेटा उन्हें कलर कैसे करना है, ये सिखा रहा है.
जैसा कि देश भर में कोरोना वायरस के चलते माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. बॉलीवुड स्टार समेत छोटे पर्दे के स्टार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सैल्फ आइसोलेशन पर है. और घरों में रहकर परिवार संग क्वालिटि टाइम बिता रहे है. ये हम सब को प्रेरणा देता है कि हम भी कोरोना वायरस को रोकने में सहयोग करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)