भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है. इससे निपटने के लिए लोग अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं. लेकिन कई मामले ऐसे आए हैं, जो बिना किसी के संपर्क में आए कोरोना वायरस सें संक्रमित हुए. इसकी चपेट में कई भारतीय कलाकार भी आए. इनमें जया बच्चन को छोड़कर पूर बच्चन परिवार, पार्थ समथान, जोया मोरानी और सतीश शाह समेत कई सेलेब्स संक्रमित होकर ठीक हुए. इस दौरान कई सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होनी फर्जी खबरें भी सामने आईं.


हाल ही में एक न्यूज पोर्टल पर खबर आई कि टीवी के पॉपुलर एक्टर और होस्ट करण टैकर और रित्विक धनजानी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. ये खबर आते ही काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. न्यूज पोर्टल में बताया गाय कि करण टैकर बुधवार (19 अगस्त) को दिल्ली ट्रैवल के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. इसके बाद वह होटल में सेल्फ क्वारंटीन हुए थे. लेकिन करण इस खबर को झूठा बताया और कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए.


यहां देखिए करण टैकर का वीडियो-





करण ने एक बयान में कहा,"दुर्भाग्य से, दिल्ली पहुंचने पर मैं संक्रमित पाया गया लेकिन मुझमें इसके लक्षण पूरी तरह से नहीं थे. सौभाग्य से, मैंने उसी दिन दोबार टेस्ट करवाया और इसका रिजल्ट नेगेटिव आया. इसके बाद मेरे पूरे परिवार ने दोबारा टेस्ट करवाया और सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई. मैं अब बहुत खुश हूं." वहीं, रित्विक धनजानी ने भी कोविज 19 पॉजिटिव आने की अफवाहों को खारिज किया.


यहां देखिए रित्विक का शेयर किया हुआ वीडियो-





रित्विक ने हाल ही में रोहित शेट्टी के खतरों के 'खिलाड़ी- मेड इन इंडिया' को अन्य कामों के चलते बीच में ही छोड़ दिया. इसके चलते लोग कयास लगा रहे थे कि रित्विक ने कोरोना के चलते इस रियलिटी शो को छोड़ा है. हालंकि रित्विक ने इसे खारिज किया.


महेश भट्ट के साथ रिलेशन को लेकर कई बार ट्रोल हुईं थी रिया चक्रवर्ती, इंटरव्यू में किया था अपने संबंधों का खुलासा