Queen Elizabeth II Death: सात दशकों तक ब्रिटेन (Britain) पर राज करने वालीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अब इस दुनिया में नहीं हैं. 8 सितंबर 2022 को उनका निधन हो गया. उन्होंने 96 साल की उम्र में स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल महल में आखिरी सांस लीं. भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत सेलिब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. टीवी स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर महारानी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है.


टीवी स्टार्स ने दी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि


‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी की भूमिका निभा रहीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakra) ने ट्वीट कर लिखा, “रेस्ट इन पीस महामहिम!” रश्मि देसाई ने ट्वीट में लिखा, “एक महान महिला जो न केवल मानव जाति के इतिहास में, बल्कि हमारे दिलों में भी रहेगी.” ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ फेम निशांत भट्ट ने भी क्वीन को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, “7 दशक, 15 प्रधानमंत्री, 1 क्वीन. रेस्ट इन पीस क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय.” कविता कौशिक ने कहा, “रेनबो आपको लेने आए हैं. रेस्ट इन पीस क्वीन.” अर्जुन बिजलानी और रिद्धिमा पंडित ने भी क्वीन एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि दी है.


























ब्रिटेन के नए राजा


क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद शाही परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया था, जिसमें लिखा गया था, “रानी की आज दोपहर बाल्मोरल में शांति से मृत्यु हो गई. राजा और रानी कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे.” बता दें कि, प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा बन चुके हैं. अब प्रिंस चार्ल्स के पास वह सभी शक्तियां और अधिकार होंगे, जो क्वीन एलिजाबेथ के पास हुआ करते थे. चार्ल्स क्वीन के सबसे बड़े बेटे हैं.


ये भी पढ़ें-


देबिना की दूसरी प्रेग्नेंसी पर गुरमीत चौधरी को कहा गया ‘गैरजिम्मेदार’ और ‘बेसब्र’, एक्टर ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद


Jhalak Dikhhla Jaa 10 के मंच पर रुबीना दिलैक और शिल्पा शिंदे आमने-सामने, हुआ मजेदार कॉम्पटीशन, देखें वीडियो...