टीवी के फेवरेट कपल राम-साक्षी 'करले तू भी मोहब्बत 2' के साथ करेंगे वापसी
'कर ले तू भी मोहब्बत' में राम कपूर एक मशहूर अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं, जबकि साक्षी तवंर ने एक डॉक्टर का.
![टीवी के फेवरेट कपल राम-साक्षी 'करले तू भी मोहब्बत 2' के साथ करेंगे वापसी Tv’s Favorite couple Ram Kapoor and Sakshi Tanwar back with KarLe tu Bhi Mohabbat टीवी के फेवरेट कपल राम-साक्षी 'करले तू भी मोहब्बत 2' के साथ करेंगे वापसी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/08135313/88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ी राम कपूर और साक्षी तवंर के फैंस का इतंजार जल्द ही खत्म होने वाला है. टीवी का सबसे फेवरेट कपल एक बार फिर वेब सीरीज 'कर ले तू भी मोहब्बत' सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है.
पिछले साल 'कर ले तू भी मोहब्बत' की कामयाबी के बाद सीजन 2 में भी राम कपूर और साक्षी तवंर की मिठ्ठी नोक-झोंक देखने को मिलेगी. एलट बालाजी की ओर से 'कर ले तू भी मोहब्बत 2' का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो को अबतक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
'कर ले तू भी मोहब्बत' में राम कपूर एक मशहूर अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं, जबकि साक्षी तवंर ने एक डॉक्टर का. पहले सीजन में राम कपूर को नशा करने की आदत का शिकार दिखाया गया था. राम अपनी इसी आदत को छोड़ने के लिए डॉक्टर का किरदार निभा रही साक्षी के पास पहुंच जाते हैं.
शुरुआत में राम और साक्षी के बीच खूब झगड़े देखने को मिले थे. लेकिन फिर बाद में राम और साक्षी एक-दूसरे को समझने लगे और उनका झगड़ा प्यार में बदल गया. हालांकि प्यार का इज़हार होने से पहले ही राम को अपनी बेटी की जिंदगी में आई समस्या की वजह साक्षी से दूर होना पड़ा था.
अब देखना दिलचस्प होगा कि 'कर ले तू भी मोहब्बत' सीजन 2 में राम और साक्षी की प्रेम कहानी में क्या नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)