नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री निया शर्मा अक्सर ही अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसी महीने निया शर्मा की मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज टविस्टेड का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है. उससे पहले आज इस सीरिज का गाना 'प्यार हो ना जाए' रिलीज किया गया है. इस गाने में निया शर्मा के कुछ हॉट सीन्स भी हैं. ये सीरिज 25 अप्रैल को रिलीज होने वाला है.

निया इस सीरिज में आलिया मुखर्जी का किरदार निभा रही हैं. ट्विस्टेड के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था. कुछ दिनों पहले निया शर्मा ने कहा कि दूसरे सीज़न को लेकर वह अधिक आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, "मैंने खुद को एक ग्लैमरस लड़की या आलिया जैसी भूमिका निभाने के बारे में कभी नहीं सोचा, लेकिन रिलीज के बाद मुझे इससे काफी आत्मविश्वास मिला."

यहां देखें इस सीरिज का ये गाना



उन्होंने कहा, "अब 'ट्विस्टेड' के साथ, मैं आलिया के लुक के मामले में अधिक आत्मविश्वास, अधिक आकर्षक और अधिक प्रयोगात्मक महसूस करती हूं और मैं बेहद खुश हूं कि यह कहानी पिछली बार की तुलना में गहरी और प्रभावशाली है."

निया ने कहा, "टीवी से वेब तक का रुख करने के बाद, 'ट्विस्टेड' सीजन मेरे लिए बदलाव के रूप में सामने आया है और इसमें मेरा अवतार पूरी तरह बदल गया है, जो मेरे लिए भी कठिन था."




भट्ट और जियोसिनेमा द्वारा निर्मित यह शो 25 अप्रैल से फिल्मकार के ओटीटी प्लेटफॉर्म वीबी पर प्रसारित होगा, और जियो यूजर्स के लिए जियोसिनेमा पर प्रसारित होगा.