इस महीने के अंत तक ऑफएयर हो सकता 'उड़ान', गिरती टीआरपी है वजह
एंटरटेनमेंट IWMBuzz वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के आखिरी सप्ताह में उड़ान बंद हो सकता है.
कलर्स का मशहूर टीवी सीरियल 'उड़ान' जल्द ही ऑफएयर हो सकता है. 'उड़ान' 18 अगस्त 2014 को ऑनएयर हुआ था. इस शो में विजयेंद्र कुमेरिया और मीरा देवस्थले मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि शहीर शेख और सोनारिका भदौरिया स्टारर् सीरियल 'दास्तां-ए-मोहब्बत : सलीम अनारकली' इस सीरियल को रिप्लेस करेगा. 'उड़ान' ग्रामीण इलाकों में बंधुआ मजदूरी की थीम पर बेस्ड है.
एंटरटेनमेंट IWMBuzz वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के आखिरी सप्ताह में उड़ान बंद हो सकता है. शो के मेकर्स ने सीरियल को ऑफएयर करने का फैसला कर लिया है. उड़ान के स्लॉट में सीरियल 'दास्तां-ए-मोहब्बत : सलीम अनारकली' को ऑनएयर किया जायेगा.
उड़ान के ऑफएयर होने की वजह लगातार टीआरपी का कम होते जाना है. पिछले कई महीनों से शो के बंद होने की अफवाहें मीडिया में लगातार उड़ रही हैं. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि ऑफएयर करने की बजाए शो का टाइम बदला जा सकता है. इस टाइम स्लॉट में उड़ान को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' जैसे सीरियल से लगातार टक्कर मिल रही है, जिसके कारण शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है. शो के ऑफएयर होने या फिर टाइम स्लॉट चेंज होने की खबरों की पुष्टि होने में अभी कुछ दिन का वक्त और लग सकता है.
बात अगर उड़ान की करें तो शुरू में यह सीरियल चकोर के किरदार पर आधारित था, जिसे स्पंदन चतुर्वेदी ने निभाया था. सीरियल में अभी चकोर का किरदार मीरा देवस्थले निभा रही हैं. शो का फोकस भी अब सूरज और चकोर की लड़की अंजर के रूप में समृद्धि यादव हैं. अभी हाल ही में शो में मोहम्मद नजीम की एंट्री हुई है. नजीम सीरियल में गुमान सिंह राजवंशी के किरदार में हैं.