Bigg Boss 13: रियलिटी शो 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट की बनती बिगड़ती बॉन्डिंग को लेकर खूब सुर्खियों में रहता हैं. इसी बीच शो में रोमांस के तड़के से भी सभी वाकिफ हैं. घर में कंटेस्टेंट के रोमांस को जहां टेलीकास्ट किया जाता है तो वहीं कुछ वीडियो क्लीप्स इतने ज्यादा बोल्ड होते हैं कि मेकर्स एडिटिंग टेबल पर ही उन्हें सेंसर और कट कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट के वीडियो लेकर आए हैं.
'बिग बॉस 13' प्यार और तकरार के लिए दर्शकों के बीच जाना जा रहा है. घर के सदस्य कभी एक-दूसरे पर कटाक्ष करते तो कभी अन्य तरीकों से अपनी नाराजगी व्यक्त करते नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा सदस्य घर में निजी व रोमांचित पल बिताते हुए भी देखे गए, कभी चादर के नीचे बिस्तर में तो कभी कैमरा के सामने खुलेआम. आइये ऐसे ही कुछ पलों से आपको भी रुबरु करवाते हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज़ गिल: बिग बॉस का ऐसा कपल जो कभी खुल कर सामने नहीं आया लेकिन उनकी कुछ हरकतों ने घर में प्यार का डंका बजा ही दिया. सिद्धार्थ और शहनाज़ के रिलेशनशिप को लेकर फैन तबसे उत्साहित हैं जब सिद्धार्थ ने सीक्रेट रूम में पारस से सना का ख्याल रखने के लिए कहा था. सिड के इस स्टेप से हैशटैग सिडनाज़ इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा था. बता दें कि सिद्धार्थ के दोबारा घर में आने के बाद सना सबसे ज्यादा उत्साहित लग रही थी.
रश्मि देसाई-अरहान खान: बिग बॉस के घर में साथ आने से पहले भी इनके प्यार के काफी चर्चे रहे हैं. यह बात अलग है कि बिग बॉस से पहले कपल ने कभी भी इस बात को हरी झंडी नहीं दिखाई अरहान के घर में आते ही रश्मि को प्रोपोज़ करने पर इस बात एक बार फिर हवा मिली. घर में कुछ लम्हें ऐसे भी थे जिनसे दोनों की बीच दूरियां पनप सकती थीं लेकिन फ़िलहाल ऐसा कुछ नज़र नहीं आ रहा है और दोनों एक-दूसरे को काफी हद तक अपना वक़्त दे रहे हैं.
मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह: वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले तुली और विशाल ज्यादा वक़्त तक घर में टिक नहीं पाए. लेकिन इस कम समय में ही उनका प्यार खुलकर सामने आया. हालांकि दोनों एक-दूसरे से लड़ते भी दिखाई दिए लेकिन उनके बीच का प्यार कम नहीं हुआ.
पारस छाबड़ा-शहनाज़ गिल: यह रिश्ता शुरुआती दौर से ही काफी मुश्किल था. यह जानते हुए भी कि पारस की गर्लफ्रेंड है, सना ने पारस के लिए अपने इमोशन जाहिर करने में कभी कोताही नहीं बरती. लेकिन पारस ने सना को लेकर कभी अपनी बात नहीं रखी. हालांकि घर में कभी-कभी दोनों को PDA में मशरूफ पाया गया.
हिमांशी खुराना-आसिम रियाज़: इस सीजन का सबसे चर्चित कपल का ख़िताब आसिम और हिमांशी को मिल सकता है. हिमांशी के घर में आने के बाद आसिम ने गुस्सैल प्रवृति छोड़कर लवर बॉय बनने की ओर रुख किया. यह जानते हुए भी कि घर से जाने के बाद हिमांशी की शादी होने वाली है, दोनों ने एक-दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर किया. दर्शकों के बीच इस कपल का इतना क्रेज था कि हिमांशी के घर से बाहर जाने के बाद सोशल मीडिया पर #WeWantAsiManshi ट्रेंड कर रहा था.
यह थे बिग बॉस 13 के कुछ चेहरे जिन्होंने दर्शकों को घर के दूसरे पहलु से रुबरु करवाया. हमेशा की तरह इस सीजन भी कुछ कपल घर तक ही सिमित रहेंगे और कुछ घर के बाहर भी ऊंचाइयां छुएंगी.