वेब सीरीज को लेकर जयललिता के भतीजे दीपक के बयान पर दुखी परिवार वाले
दीपक ने एक बयान जारी कर दावा किया कि निर्देशक गौतम मेनन ने तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर एक वेब सीरीज बनाई है, लेकनि इसके लिए उन्होंने दीपक से या उनकी बहन दीपा से इजाजत नहीं ली है.
तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी कांथी डी सुरेश ने कहा कि दीपक के बयान से परिवार के अन्य सदस्यों की भावनाएं आहत हुई हैं. इससे पहले जयललिता के भतीजे दीपक जयकुमार ने 'क्वीन' वेब सीरीज को लेकर अपत्ति जताई थी और कहा था कि उनके (जयललिता) निजी जीवन को दर्शाने के लिए उनकी वह उनकी बहन दीपा की अनुमति लिए जाने की आवश्यकता है.
कुछ दिन पहले दीपक ने एक बयान जारी कर दावा किया कि निर्देशक गौतम मेनन ने तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर एक वेब सीरीज बनाई है, लेकनि इसके लिए उन्होंने दीपक से या उनकी बहन दीपा से इजाजत नहीं ली है. उन्होंने कहा कि परिजनों की इजाजत के बिना उनके निजी जीवन के बारे में कोई कुछ नहीं दिखा सकता है.
लेकिन दीपक का जारी किया यह बयान अब जयललिता की रिश्तेदार कांथी को पसंद नहीं आया है. कांथी के अनुसार, दीपक और उनकी बहन के अलावा भी जयललिता के कई रिश्तेदार हैं, जो उनसे भी ज्यादा जयललिता के करीबी थे.
उन्होंने कहा, "दीपक के बयान ने बाकी परिजनों को बेहद दुखी किया है, विशेष तौर पर घर के बड़ों को, जो जयललिता के जीवन के ज्यादा करीब रहे हैं. उन्होंने अपने बचपन का कुछ समय मैसूर राज्य में बिताया, जहां मेरे अंकल और आंटी सहित कई रिश्तेदार रहते हैं. उनका मानना है कि जयललिता के निजी जीवन को परदे पर चित्रित करने की बात पर उनसे भी सलाह ली जानी चाहिए. दीपक के बयान ने परिवार में एक निश्चित गड़बड़ी पैदा कर दी है."
पॉवर स्पोट्ज की फाउंडर एंड एडिटर इन चीफ कांथी जयललिता से उनके मातृ पक्ष और पितृ पक्ष दोनों से संबंध रखती हैं. वह जयललिता की चचेरी बहन हैं और पैतृक पक्ष से भतीजी हैं.