नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि सरकार नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की विषय-वस्तुओं को लेकर जताई गई चिंताओं से अवगत है, और वह इस मामले के अन्य पक्षकारों से बातचीत करने के बाद ही इसके नियमन पर फैसला लेगी.


जागरण फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समरोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि सिनेमा लोगों का माध्यम है और सरकार इसमें किसी को बाधा पहुंचाने नहीं देगी. उन्होंने कहा, "नई चिंताई जताई जा रही है. फिल्में अब नेटफ्लिक्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही है. उनके लिए क्या किया जाए क्योंकि उन पर कोई निगरानी नहीं है. यह निश्चित रूप से चर्चा का विषय है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम इसके पक्षकारों से चर्चा करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे."


इस कार्यक्रम के दौरान अनिल कपूर, फराह खान और केतन मेहता मौजूद थे. यह 10वां फिल्म महोत्सव रविवार तक चलेगा.


जवानी में खुद को बुजुर्ग देखने की तमन्ना, आपका सबकुछ लूट न ले? । मास्टर स्ट्रोक (18-07-2019)