जब Smriti Irani को मिसकैरेज के बाद भी करनी पड़ी थी शूटिंग, अनुपमा एक्ट्रेस बोलीं- 'टीवी इंडस्ट्री में ये सब करना पड़ता है'
Anupama fame Apara Mehta: अपरा मेहता ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर कहा कि टीवी सोप में काम करते समय कलाकारों को अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को ताक पर रखना पड़ता है.
Smriti Irani: अपरा मेहता टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने लोकप्रिय डेली सोप अनुपमा में मालती देवी उर्फ गुरु मां की भूमिका से काफी लोकप्रियता हासिल की है. हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में अपरा ने स्मृति ईरानी के इस बात का सपोर्ट किया कि उन्हें मिसकैरेज के कुछ ही घंटों बाद क्योंकि...सास भी कभी बहू थी के सेट पर बुलाया गया था.
जब स्मृति ईरानी को मिसकैरेज के बाद भी करनी पड़ी थी शूटिंग
बता दें कि अपरा मेहता और स्मृति ईरानी दोनों 'क्योंकि...सास भी कभी बहू थी' सीरियल का हिस्सा थीं. अपरा मेहता ने मिसकैरेज के बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर वापसी को लेकर स्मृति ईरानी के दावे का समर्थन किया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे पता है कि वह बड़े बेटे के जन्म तक हमारे साथ शूटिंग कर रही थी और चौथे दिन शूटिंग के लिए वापस आई क्योंकि क्या ही करें? दोनों बार, जब उनकी बेटी का भी जन्म हुआ, तो वह काम पर वापस आ गईं.
अनुपमा एक्ट्रेस बोलीं- 'टीवी इंडस्ट्री में ये सब करना पड़ता है'
अपरा मेहता ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर कहा कि टीवी सोप में काम करते समय कलाकारों को अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को ताक पर रखना पड़ता है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब भी कोई एक्टर बीमार पड़ता था, तो प्रोडक्शन टीम उनके घर जाती थी, मेकअप लगाती थी और शूटिंग के लिए तैयार रहती थी.
अपरा मेहता ने खुलासा किया कि भले ही उस समय उनका किरदार शो में नहीं था, लेकिन वह स्वीकार करती हैं कि ईरानी के हालिया दावे के अनुसार, स्मृति ईरानी को मिसकैरेज के बाद काम पर वापस लौटना पड़ा था. उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि स्मृति ने के बारे मिसकैरेज के बारे में बात की थी. जब ऐसा हुआ, तब तक शो में मेरा किरदार पहले ही खत्म हो चुका था, लेकिन मैं यह बात जानती हूं कि आना भी पड़ा होगा और काम करना भी पड़ा होगा'.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Elimination: इस हफ्ते शो से बाहर होगा घर का ये सदस्य! नाम सुनकर दर्शकों को लगेगा झटका