क्या कपिल शर्मा के शो में फिर 'गुत्थी' के किरदार में नजर आएंगे Sunil Grover ? एक्टर ने कहा- 'फिर पूछवालो आप...'
Sunil Grover: एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा के शो में वापसी को लेकर बात की. हालांकि एक्टर ने साफ-साफ क्लियर कर दिया कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है.
![क्या कपिल शर्मा के शो में फिर 'गुत्थी' के किरदार में नजर आएंगे Sunil Grover ? एक्टर ने कहा- 'फिर पूछवालो आप...' United Kachhe Fame Sunil Grover will be seen again in Kapil Sharma Show Know what actor said क्या कपिल शर्मा के शो में फिर 'गुत्थी' के किरदार में नजर आएंगे Sunil Grover ? एक्टर ने कहा- 'फिर पूछवालो आप...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/04f47850562c6ebba8d4640da1bf0f071680854846685209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Grover On Kapil Sharma: ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ में ‘गुत्थी’ का रोल प्ले कर एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर काफी फेमस हुए थे. सुनील फिलहाल एक नए सिटकॉम ‘यूनाइटेड कच्चे’ के साथ वापस आ गए हैं. एक्टर शाहरुख खान के साथ बड़े बजट की फिल्म ‘जवान’ में भी नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं कपिल के शो में लौटने को लेकर सुनील ने साफ तौर पर क्लियर कर दिया है कि वह अभी फिक्शन करके खुश हैं.
कपिल शर्मा के शो में कमबैक करेंगे सुनील ग्रोवर?
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर से पूछा गया था, कॉमेडी नाइट्स में आपका किरदार आपका सबसे पॉपुलर कैरेक्टर बना हुआ है. कपिल भी कह चुके हैं कि उनके शो में आपका वेलकम है. क्या आप उनके साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं? इस पर एक्टर ने कहा, “ अभी तो ऐसा कोई...या तो पूछवालो फिर आप. मैं भी अभी बिजी हूं और जो कर रहा हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं. वह भी बिजी हैं और अच्छा काम कर रहे हैं. मैं भी अच्छा काम कर रहा हूं. मैंने अपने नॉन-फिक्शन के फेज का पहले ही एंजॉय ले लिया है और वर्तमान में फिक्शन सेटअप पसंद कर रहा हूं. एक आर्टिस्ट के रूप में नए एक्सपीरियंस प्राप्त कर रहा हूं. मैं मजे कर रहा हूं. अभी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है.
2018 में कपिल शर्मा -सुनील ग्रोवर में हुई थी लड़ाई
बता दें कि सुनील ग्रोवर ने 2018 में अचानक ‘द कपिल शर्मा शो’ को छोड़ दिया था. इसके बाद खबर आई थी कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में लड़ाई हो गई थी. ये भी खबरें थीं कि कपिल ने सुनील पर हाथ भी उठा दिया था. इसी वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया था. बाद में कपिल शर्मा ने भी खुलासा किया था कि वाकई सुनील और उनकी लड़ाई हुई थी. पिंकविला संग बातचीत में कपिल ने बताया था कि उनके शॉर्ट टैंपर की वजह से सुनील से उनकी लड़ाई हुई थी क्योंकि सुनील के साथ उनकी अनबन चल रही थी.
‘यूनाइटेड कच्चे’ से छाए सुनील ग्रोवर
अपने लेटेस्ट शो ‘यूनाइटेड कच्चे’ में सुनील ने टैंगो की भूमिका निभाई है जो पंजाब से है और लंदन में बसने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है लेकिन उसे जल्द ही पता चलता है कि दूसरी तरफ भी ग्रास ग्रीन नहीं है. ये सीरीज जी 5 पर स्ट्रीम हो चुकी है और छाई हुई है. 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में सुनील ग्रोवर ने कमाल की एक्टिंग की है.
ये भी पढ़ें: ससुराल पहुंचीं रेखा तो सास ने मारने के लिए उठी ली थी चप्पल! इस घटना ने तोड़ दिया था विनोद मेहरा से रिश्ता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)