Wow!!! पेरिस फैशन वीक का आउटफिट पहनने वाली पहली इंडियन सेलेब बनीं उर्फी जावेद, सबसे हटकर है नया लुक
Uorfi Javed New Look: लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद का एक और नया लुक सामने आया है. उर्फी पहली इंडियन सेलिब्रिटी बनीं, जिन्होंने पेरिस फैशन वीक का आउटफिट पहना.
![Wow!!! पेरिस फैशन वीक का आउटफिट पहनने वाली पहली इंडियन सेलेब बनीं उर्फी जावेद, सबसे हटकर है नया लुक Uorfi javed became first Indian celebrity who wore an outfit from Paris Fashion Week in Rahul Mishra Couture Wow!!! पेरिस फैशन वीक का आउटफिट पहनने वाली पहली इंडियन सेलेब बनीं उर्फी जावेद, सबसे हटकर है नया लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/fab463aafb5648a092676c0ee1eed1d71677386345530454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed New Look: अपने अनोखे ड्रेसिंग से फैशन की दुनिया में हलचल पैदा करने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) तमाम ट्रोलिंग्स के बाद आखिरकार उस जगह पहुंच गई, जिसके वह सपने देखती थीं. उर्फी हमेशा से ग्लैमर वर्ल्ड में आना चाहती थीं. उन्होंने एक्टिंग से करियर की शुरुआत की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने फैशन में हाथ आजमाया. इसके चलते वह ट्रोल तो हुईं, लेकिन आखिरकार अब वह बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं.
इस मामले में उर्फी बनी पहली इंडियन सेलिब्रिटी
हाल ही में, उर्फी जावेद ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया और अब वह फेमस फैशन डिजाइनर के आउटफिट में नजर आईं. हाल ही में, उर्फी जावेद को ब्लू कलर का ओवल शेप टॉप पहना था, जिसे उन्होंने शॉर्ट्स के साथ पेयर किया था. उनकी ये ड्रेस फेमस फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा (Rahul Mishra) के कलेक्शन से है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उर्फी जावेद पहली भारतीय सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने पेरिस फैशन वीक की ये ड्रेस पहनी है.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद का लेटेस्ट फोटोशूट
उर्फी जावेद ने इससे पहले डर्टी मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. उन्होंने अलग-अलग लुक में फोटोशूट करवाकर खूब लाइमलाइट बटोरी. वह बोल्ड अंदाज में भी दिखीं. अनोखे मेकअप के साथ उनके पिंक बाल भी लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहे. उर्फी जावेद का ये फोटोशूट काफी चर्चा में रहा. इससे पहले, एक्ट्रेस ने भारत के टॉप फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला (Abu Jani Sandeep Khosla) के लिए साड़ी में फोटोशूट कराया था. गोल्डन साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
बड़े-बड़े सेलेब्स करते हैं उर्फी की तारीफ
इन दिनों उर्फी जावेद बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने में बिजी हैं. उर्फी को ट्रोलिंग के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स की तारीफें भी मिली हैं. करण जौहर (Karan Johar) से लेकर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) तक कई सेलेब्स ने उर्फी जावेद के फैशन और उनके कॉन्फिडेंट की तारीफ की है. यहां तक कि उर्फी को पाकिस्तान से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स तक से भी वाहवाही मिली है.
यह भी पढ़ें- राखी सावंत के सपोर्ट में उतरी कश्मीरा शाह- गुस्से में आग बबूला होकर कहा- 'आदिल की बैंड बजा दूंगी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)