'गदर' एक्ट्रेस Ameesha Patel के वायरल वीडियो पर बुरी तरह भड़कीं Uorfi Javed, सुनिए क्या क्या कह दिया
Ameesha Patel Old Interview Video Viral: अमीषा पटेल का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देख कर उर्फी जावेद आग बबूला हो गईं. इस वीडियो को देख उर्फी ने अमीषा के लिए काफी कुछ बोल दिया
!['गदर' एक्ट्रेस Ameesha Patel के वायरल वीडियो पर बुरी तरह भड़कीं Uorfi Javed, सुनिए क्या क्या कह दिया Uorfi Javed Blast On Ameesha Patel Old Interview Clip Gadar Actress Talking About Gayism and Lesbianism Viral Video 'गदर' एक्ट्रेस Ameesha Patel के वायरल वीडियो पर बुरी तरह भड़कीं Uorfi Javed, सुनिए क्या क्या कह दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/5f2d34e58fc365f5356eac3e495708851688842644319711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Slam Ameesha Patel: अमीषा पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अमीषा ओटीटी प्लैटफऑर्म पर अपनी राय रखती दिख रही हैं. अमीषा वीडियो में एडल्ट कंटेंट के बारे में बात करती हैं. वहीं ग और लेस्बियन से जुड़े कंटेंट पर भी रिएक्ट करती हैं.
क्या है अमीषा पटेल के वीडियो में
अमीषा पटेल का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू है जिसमें वह कहती सुनी जाती हैं- 'ओटीटी फुल ऑफ अब्यूजिव लैंग्वेज है. होमोसेक्शुएलिटी, गेज, लेस्बियनेजम, कुछ ऐसे सीन्स भी आते हैं जब आपको अपने बच्चों की आंखें कवर करनी पड़ती हैं. आपको ध्यान रखना पड़ता है ताकि आपके बच्चे उस प्लैटफॉर्म तक न पहुंचे. ये ऐसी चीजें हैं जो आप कभी नहीं चाहेंगे कि आपके बच्चे इन तक पहुंचे.' अमीषा ने जो बातें कहीं हैं इस पर उर्फी जावेद ने अमीषा से कड़ा सवाल किया है.
उर्फी जावेद ने लगा दी अमीषा पटेल की क्लास?
उर्फी जावेद ने जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखा तो उन्होंने इसे अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और अमीषा पटेल को पूछा- 'ये गेज्म और लेस्बियनिज्म क्या है? बच्चों को इससे दूर रखें? तो मतलब ये कि जब ये कहती हैं कहो ना प्यार है, तो ये सिर्फ स्ट्रेट लोगों के लिए ही होता है? पब्लिक फिगर ऐसे बिना खुद को एजुकेट किए इस तरह की बातें करेंगे वो भी इतने सेंसिटिव टॉपिक पर? ये मुझे बहुत दुखी कर दे रहा है.'
View this post on Instagram
यहीं नहीं रुकीं उर्फी..
उर्फी यहीं नहीं रुकीं उनका गुस्सा अभी और बाकी था. उन्होंने अमीषा पटेल के लिए आगे कहा- '25 सालों से इन्हें काम नहीं मिला है ना, इसलिए इनके अंदर बहुत कड़वाहट पैदा हो गई है.' बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर अब तक ढेरों रिएक्शन सामने आए हैं. कई लोग इस दौरान खुद अमीषा पटेल से सवाल करते दिखे कि लेजी लम्हें गाने में आप ही थीं, जो बच्चों की फिल्म थी? रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में अमीषा पटेल येलो कलर की बिकिनी में 'लेजी लम्हें' गाने में मूव्स दिखाती नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: -बेटे 'जेहान' के जन्म के 10 दिन बाद ही Gauahar Khan ने कैसे घटा लिया था 10 किलो वजन? एक्ट्रेस ने अब खोला राज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)