Uorfi Javed on Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा काफी विवादों से घिर रहते हैं. उनका मास्क मैन वाला लुक तो चर्चा का विषय बना ही रहता है, लेकिन इसके अलावा अब उनकी स्टैंड-अप कॉमेडी की वीडियो काफी वायरल हो रही है. 


राज कुंद्रा ने उड़ाया उर्फी जावेद का मजाक तो भड़कीं एक्ट्रेस


स्टैंड अप कॉमेडी में राज कुंद्रा ने अपना मजाक उड़ाने के साथ-साथ उर्फी जावेद को भी लपेट लिया. वीडियो में राज बोलते हुए नजर आ रहे हैं-'पिछले दो सालों में अगर मुझे किसी ने प्यार दिया है तो वो है पैपराजी, क्योंकि मीडिया वालों के लिए दो ही स्टार हैं एक मैं और दूसरी उर्फी जावेद... मीडिया यही देखती है कि राज कुंद्रा अब क्या पहनेगा और उर्फी जावेद अब क्या नहीं पहनेगी'. 




राज कुंद्रा के इस मजाक पर शो में बैठी ऑडियंस तो काफी हंसी और लोगों ने तालियां भी बजाई, लेकिन उर्फी जावेद का पारा हाई हो गया. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर राज की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- 'दूसरों को नंगा करके पैसे कमाने वाला अब मेरे कपड़ों पर कमेंट करेगा, सॉरी नॉट सारी पॉर्न किंग'. इस स्टैंड अप कॉमेडी में राज कुंद्रा ने अपना मजाक भी उड़ाया है. राज कुंद्रा ने कहा है कि उन्हें शिल्पा का पति, मास्क मैन और सस्ता कान्या वेस्ट के नाम से भी जाना जाता है. 


 




बता दें कि इससे पहले उर्फी जावेद ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा को लेकर कहा था कि 'मैं राज कुंद्रा से बहुत इंस्पायर हो गयी हूं, आई लव राज कुंद्रा, मैं भी उनकी तरह ही अब कुछ नया करूंगी'. उर्फी ने अपने नए लुक की इंस्पिरेशन कोई हॉलीवुड स्टार या बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं, बल्कि राज कुंद्रा को बताया था.


 


यह भी पढ़ें: 'मेरा काम कपड़े चढ़ाना है, उतारना नहीं', Pornography Case पर मजाक-मजाक में ये क्या बोल गए Shilpa Shetty के पति Raj Kundra