Uorfi Javed की बोल्ड ड्रेस पर भड़का शख्स, कहा- देश का नाम खराब कर रही हो, एयरपोर्ट पर ही हुआ भयंकर झगड़ा
Uorfi Javed Blast On A Man: उर्फी जावेद का हाल ही में एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स उन पर एयरपोर्ट पर बरस पड़ा, वहीं उर्फी भी उस आदमी से भिड़ गईं.
![Uorfi Javed की बोल्ड ड्रेस पर भड़का शख्स, कहा- देश का नाम खराब कर रही हो, एयरपोर्ट पर ही हुआ भयंकर झगड़ा Uorfi Javed Blast Over A Man Commented Furiously On Her Clothes Watch Here Video Uorfi Javed की बोल्ड ड्रेस पर भड़का शख्स, कहा- देश का नाम खराब कर रही हो, एयरपोर्ट पर ही हुआ भयंकर झगड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/0e86ce514f22a74cf3c9a890c0b1b26f1690193749076711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Furious At A Man In Airport: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद हाल ही में एयरपोर्ट पहुंचीं जहां उन्हें एक ऐसा शख्स मिला जो उन्हें सबके सामने डांटने लगा. शख्स उर्फी को उनके कपड़ों के लिए डांटता दिखा. वहीं उर्फी जावेद ने भी उस शख्स पर अपना गुस्सा बरसाया.
एयरपोर्ट पर अंकल ने उर्फी पर बरसाया गुस्सा!
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ग्रीन कलर का बैकलेस कॉटन मैक्सी ड्रेस पहने एयरपोर्ट के अंदर दिखती हैं. जब पैपराजी उर्फी को कवर कर रहे होते हैं, तभी एक शख्स अपने दोनों हाथों में स्टील के ग्लास के साथ दिखाई देता है, जो वहां से गुजर रहा होता है, वह शख्स उर्फी को देख कर कहता है-इंडिया में ऐसा नहीं, हमारा नाम खराब होता है.
View this post on Instagram
इस पर उर्फी पलटती हैं और उस शख्स से कहती हैं- 'आपके बाप का कुछ जा रहा है? नहीं जा रहा ना आपके बाप का कुछ, तो जाओ अपना काम करो.' इसके बाद उर्फी की मैनेजर बीच बचाव में आगे आती हैं और वह उर्फी को आगे जाने के लिए कहती हैं, इस बीच उर्फी का मूड काफी खराब सा भी नजर आता है.
इस वीडियो पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कई लोग वीडियो को देख रिएक्ट करते दिखे. वहीं ज्यादातर लोग उर्फी पर भड़कते नजर आए. यूजर्स कहते दिखे कि क्या तमीज है आप ऐसे अपने पिता से भी बात करती होंगी. तो किसी ने कहा-आपकी पिता के उम्र के हैं. एक ने कहा- सही टोका. तो कोई बोला-रिस्पेक्ट है बॉस यूं सबके सामने बोलना. एक यूजर ने कहा- ये पहली बार हुआ है, किसी ने उर्फी को मुंह पर बोला है.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 2: सलमान खान के सामने कृष्णा अभिषेक की शाणपत्ती! नेशनल टीवी पर गोविंद का ताना मार गए कॉमेडियन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)