Uorfi Javed On Dubai Shoot: अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को लेकर खबर सामने आई थी कि, दुबई में शूटिंग के दौरान वह पुलिस केस में फंस गई थीं. कहा गया था कि, बोल्ड ड्रेस को लेकर उर्फी जावेद के शूटिंग प्लेस पर पुलिस आ गई थी और शूटिंग रुकवा दी थी. अब उर्फी जावेद ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि, सेट पर पुलिस आने की असल वजह क्या थी.
हाल ही में, उर्फी जावेद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए दुबई गई हुई थीं. कहा जा रहा था कि, पब्लिक प्लेस में टाइगर प्रिंटेड मोनोकिनी पहनने की वजह से उर्फी जावेद के खिलाफ एक्शन लिया गया है. यही नहीं, उन्हें पुलिस हिरासत में लेने की भी बात सामने आई थी. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि, दुबई पुलिस उनके शूटिंग सेट पर पहुंची थी, लेकिन ये उनकी ड्रेस को लेकर नहीं था, बल्कि कोई और ही मामला था.
क्यों दुबई में उर्फी जावेद की रुकी शूटिंग?
उर्फी जावेद ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, “पुलिस शूटिंग रोकने के लिए सेट पर पहुंची थी, क्योंकि लोकेशन पर कुछ इश्यूज थे. वहां एक निश्चित समय था, जिस वक्त हमें शूट करने की अनुमति नहीं मिली थी, क्योंकि वह पब्लिक प्लेस है. प्रोडक्शन टीम ने समय नहीं बढ़ाया, इसलिए हमें वहां से जाना पड़ा. इसका मेरे कपड़ों से बिल्कुल भी लेना-देना नहीं था. हमने अगले दिन बचे हुए पार्ट की शूटिंग की और सब ठीक हो गया.”
कपड़ों को लेकर ट्रोल होती हैं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद को ‘बिग बॉस ओटीटी’ से पॉपुलैरिटी मिली है. शो में एक्ट्रेस ने अपने अतरंगी कपड़ों के जरिए खूब लाइमलाइट बटोरी थी. अब उर्फी जावेद अक्सर ही यूनिक कपड़ों में नजर आती हैं. कभी वह साइकिल की चैन से बनी ड्रेस में दिखाई देती हैं तो कभी मोबाइल, सिम, कांच के टुकड़े, सेफ्टी पिन से बनी ड्रेसेस में दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी को जमकर ट्रोल किया जाता है. यहां तक कि, वह अपने बोल्ड लुक को लेकर पुलिस केस में भी फंस चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- ‘दिल मिल गए’ फेम Ayaz Khan बने पिता, बेटी की तस्वीर शेयर कर बताया क्यूट नाम, बिपाशा ने किया ये प्यारा पोस्ट