Whatttt! इस मिस्ट्री वुमन को डेट कर रही हैं उर्फी जावेद? Kiss करते हुए शेयर की फोटो
Uorfi Javed Viral Pic: उर्फी जावेद ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो फीमेल फ्रेंड को किस करते हुए नजर आ रही हैं. जिसके बाद से ये खबरें हैं कि उर्फी और काजोल के बीच फ्रेंडशिप से ज्यादा डीप कनेक्शन है.
Uorfi Javed Viral Pic: उर्फी जावेद अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए फेमस हैं. उनका फैशन स्टेटमेंट बोल्ड और बेबाक है. उर्फी अपने कपड़े ज्यादातर खुद डिजाइन करती हैं और लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट्स करती हैं. हालांकि, वहीं उर्फी अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर थोड़ी प्राइवेट नजर आती हैं. लंबे समय से एक्ट्रेस का नाम किसी के साथ जुड़ता नजर नहीं आया.
फीमेल फ्रेंड को किस करते हुए फोटो वायरल
हालांकि, अब एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है, जिसके बाद से उनकी डेटिंग लाइफ चर्चा में आ गई है. इस फोटो में वो अपनी फीमेल फ्रेंड काजोल को किस करती नजर आ रही हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोटो के बाद से उनकी डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसी खबरें हैं कि उर्फी और काजोल का फ्रेंडशिप से ज्यादा डीप कनेक्शन है. उर्फी को अक्सर काजोल के साथ लंच और डिनर पर देखा जाता रहा है. वो अपना वीकेंड ज्यादातर साथ में स्पेंड करती हैं, साथ में ट्रिप्स एंजॉय करती हैं.
हालांकि, उर्फी और काजोल के बीच में फ्रेंडशिप से ज्यादा कुछ और है या नहीं इसे लेकर उर्फी या काजोल दोनों ने ही ऑफिशियली कोई रिएक्ट नहीं किया है. उन्होंने इसे कंफर्म नहीं किया है.
काजोल की बात करें तो वो भी एक एक्टर हैं. वो पंचबीट जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
वहीं उर्फी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था. यहां उन्होंने गेस्ट के तौर पर एंट्री ली थी. शो में पूजा भट्ट ने उनकी काफी तारीफ की. उर्फी यहां पर नट-बोल्ट से बने कपड़े पहनकर गई थीं. उर्फी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज किए हैं.