Uorfi Javed Prank Video: मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लोग कुछ ज्यादा खुश नही हैं और उन्हें तरह-तरह के ताने दे रहे हैं. उर्फी जावेद ने इस बार ना तो अपने किसी आउटफिट का वीडियो शेयर किया है, ना ही कोई अजीबोगरीब बयान दिया है. बल्कि वो इस बार अपने प्रैंक करने के अंदाज में लोगों की नजरों में चढ़ गई हैं.
उर्फी का नया वीडियो
उर्फी जावेद (Uorfi Javed Video) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी टीम के साथ नजर आ रही हैं. उनकी टीम में से एक लड़की उनके बाल बना रही होती है कि तभी उर्फी गुस्से में चिल्लाने लग जाती हैं और हेयड्रेसर के मुंह पर पानी फेंककर मारती हैं. पहले तो सब उर्फी के इस व्यवहार को देखकर हैरान रह जाते हैं लेकिन बाद में एक्ट्रेस जोर-जोर से हंसने लग जाती हैं. उर्फी बताती हैं कि यह उनका प्रैंक यानी मजाक था. यह देखकर सब राहत की सांस लेते हैं. उर्फी भले ही इस हरकत को मजाक बता रही हैं लेकिन लोगों को उनकी ये हरकत जरा भी पसंद नहीं आई, बल्कि वो इस बात के लिए उन्हे ताना ही दे रहे हैं.
उर्फी का आउटफिट
उर्फी (Uorfi Javed New Dress) हाल ही में अपने नए आउटफिट में नजर आई थीं. इस बार के अपने लुक के लिए उर्फी ने ब्लैक कटआउट टॉप पहना था, जिसे उन्होंने ब्लू कलर की आर-पार दिखने वाली स्कर्ट स्कर्ट के साथ पेयर किया था. उर्फी के इस लुक को लेकर उन्होंने कहा था कि पिछली बार उन्होंने कुछ ज्यादा ही कपड़े पहन लिए थे, इसलिए उन्होंने इस बार अपनी कसर को पूरा कर लिया है. हालांकि, इस आउटफिट को लेकर भी उर्फी को लोगों ने काफी ट्रोल किया था.
यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra को अपनी दुल्हनियां कियारा की एक बात बिल्कुल नहीं है पसंद, बोले- उसकी आंखों में हमेशा...