Uorfi Javed Exposed Dark Side Of Television Industry: उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वह ओटीटी की जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं. हाल ही में उर्फी ने टीवी इंडस्ट्री के डार्क साइड का खुलासा किया है. उर्फी ने बताया कि कैसे प्रोडक्शन हाउस अभिनेताओं के साथ गंदा व्यवहार करते हैं. 


अतरंगी फैशन सेंस से आकर्षित करतीं उर्फी 
उर्फी बिग बॉस ओटीटी से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं, लेकिन आज, शायद उनका करियर अपने साथी कंटेस्टेंट की तुलना में सबसे सफल है. उन्होंने अपने ‘अतरंगी’ फैशन सेंस से लोगों को खूब आकर्षित किया है. लेकिन उर्फी का यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा है. उर्फी ने बताया कि एक प्रोडक्शन हाउस ने उनके साथ इतना खराब व्यवहार किया कि उर्फी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. 






टीवी में काम करना आसान नहीं 
टेली मसाला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि टीवी ही सबकुछ देता है, बल्कि यह एक अभिनेता की कड़ी मेहनत भी होती है. टीवी में काम करना आसान नहीं है. लोग आपकी बहुत बेइज्जती करते हैं. कुछ प्रोडक्शन हाउस आपके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, जैसे कि आप बेवकूफ हैं. मैं बहुत ज्यादा टीवी का महिमामंडन नहीं करना चाहती हूं, क्योंकि टीवी ने ही मुझे सबकुछ दिया है, लेकिन टीवी कोई भगवान थोड़ी है. इंसान अपनी मेहनत की वजह से बनता है, जो बनता है’. 


हॉस्पिटल में बिताने पड़े थे दिन
बातचीत के वक्त उर्फी ने उस घटना का भी जिक्र किया जब वह बहुत बीमार पड़ गई थीं. प्रोडक्शन हाउस ने उनकी शिफ्ट सुबह 7.30 बजे की लगाई थी. जब प्रोडक्शन से उन्होंने कहा कि उनका कॉल टाइम सुबह 7.30 से 10.30 कर दिया जाए तो उर्फी को शो से बाहर निकालने की धमकी दी गई. क्योंकि तब उनके करियर के शुरुआती दिन थे, तो वह काफी डर गई थीं. ऐसे में उर्फी समय पर पहुंच जाती थीं, लेकिन शूटिंग दोपहर 3.30 बजे शुरू होती थी. ऐसे में वह बहुत बीमार पड़ गई थीं और काफी दिन तक हॉस्पिटल में एटमिट रहीं.


यह भी पढ़ें: OTT Release This Week: इस हफ्ते मिलेगा तड़कता-भड़कता एक्शन, क्राइम और ड्रामा का ट्रिपल डोज, इन फिल्मों-सीरीज से गुलजार होंगे OTT प्लेटफॉर्म