(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uorfi Javed के फेक अरेस्ट वीडियो पर मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन, IPC की कई धाराओं के तहत किया मामला दर्ज
Uofi Javed Fake Arrest Video Case: उर्फी जावेद ने एक फेक वीडियो बनाई थी जिसमें उन्हें उनके अतरंगी कपड़ों के लिए पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. इस वीडियो पर महाराष्ट्र पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Uofi Javed Fake Arrest Video Case: उर्फी जावेद अक्सर अपनी ड्रेसिंग और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक फेक अरेस्ट वीडियो बनाई थी जिसमें उन्हें उनके अतरंगी और छोटे कपड़ों के लिए पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले जाती दिख रही थी. इस वीडियो पर अब मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया है और उर्फी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. उर्फी के वीडियो का एक ब्लर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा- 'सस्ते प्रचार के लिए कोई देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता! अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस के कथित तौर पर एक महिला को गिरफ्तार किए जाने का वायरल वीडियो सच नहीं है.'
View this post on Instagram
'वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है'
मुंबई पुलिस ने आगे लिखा- 'सिम्बल और वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, भ्रामक वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ ओशिवारा पीएसटीएन में धारा 171, 419, 500, 34 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।. आगे की जांच जारी है, फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है.'
वीडियो में क्या था?
बता दें कि उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया था जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ थाने चलने के लिए कहती हैं. इसपर उर्फी उनसे अपना जुर्म पूछती हैं तो फेक पुलिसकर्मी उन्हें कहती हैं कि वे उनके छोटे कपड़े पहनने की वजह से उन्हें लेकर जा रही हैं. इसके बाद वे उर्फी को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले जाती हैं. यह वीडियो उर्फी ने पब्लिसिटी के लिए बनवाया था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने वर्दी का अपमान करने के इल्जाम में उनपर कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav का 'जहरीला कांड'...एक फोन कॉल ने हिला दिया यूट्यूबर का Systumm, जानें कैसे बिछाया गया जाल