सलाखों के पीछे Uorfi Javed! जेल के अंदर से बोलीं- 'कोई मुझे रोक नहीं सकता..'
Uorfi Javed Behind Bars: उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे जेल की सलाखों के पीछे दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें कोई रोक नहीं सकता,
![सलाखों के पीछे Uorfi Javed! जेल के अंदर से बोलीं- 'कोई मुझे रोक नहीं सकता..' Uorfi Javed fake video from jail posed in different outfits said nothing can stop me सलाखों के पीछे Uorfi Javed! जेल के अंदर से बोलीं- 'कोई मुझे रोक नहीं सकता..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/405bf2b2f64616248ca686eab0f2ae471699031096989646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Behind Bars: उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन और ड्रेसिंग को लेकर हमेशा ही सुर्खियां बटोरती हैं. कभी वे कीबोर्ड की कीज से ड्रेस बना लेती हैं तो कभी च्विंगम का टॉप पहने दिखाई देती हैं. इसकी वजह से जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हैं तो कुछ लोग उनकी क्रीएटीविटी की तारीफ भी करते हैं. एक बार फिर उर्फी जावेद खबरों में हैं लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह उनका ड्रेसिंग सेंस नहीं है.
दरअसल उर्फी की एक वीडियो सामने आई थी जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी को उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए अरेस्ट कर थाने ले जाते देखा गया था. बाद में खुलासा हुआ कि यह वीडियो फेक थी और फिर मुंबई पुलिस ने इसपर एक्शन लिया. मुंबई पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत उर्फी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं अब उर्फी ने जेल से एक वीडियो शेयर की है.
View this post on Instagram
'कोई भी मुझे रोक नहीं सकता...'
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे जेल की सलाखों के पीछे दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में वे अलग-अलग आउटफिट्स में पोज देते और जेल के अंदर मशीन से ड्रेसेज सिलते भी नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा- 'मेरे फियर्स फैशन गेम के लिए फैशन पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया है, लेकिन कोई भी मुझे रोक नहीं सकता! @Freakinsindia के साथ अपने कलेक्शन FREAKIN' UORFICATION के लॉन्च की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड हूं.'
कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
बता दें कि इससे पहले फेक अरेस्ट वीडियो के लिए मुंबई पुलिस ने उर्फी पर ओशिवारा पीएसटीएन में धारा 171, 419, 500, 34 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. इस बात की जानकारी खुद मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
ये भी पढ़ें: Uorfi Javed के फेक अरेस्ट वीडियो पर मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन, IPC की कई धाराओं के तहत किया मामला दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)