उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी और बोल्ड अंदाज़ के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. जहां वह फैशन के जरिए एक्सपेरिमेंटल चीजें करती नजर आती हैं. वही उनके ऑउटफिट के लिए लोग उन्हें बहुत ट्रोल भी किया करते हैं. लोगों के निशाने पर आना उर्फी के लिए नई बात नहीं है, वह हर दिन अपने अनोखे अंदाज़ के लिए चर्चा में रहती हैं. हाल ही के दिनों में उर्फी जावेद ने हॉलीवुड डिवास किम कार्दशियन और बेयोंस की पसंदीदा ब्रांड का 2 लाख वाला ऑउटफिट पहना.
उर्फी जावेद अपने अतरंगी अवतार से लोगों में हमेशा चर्चा का विषय बना रहती है, और यही उर्फी की पहचान है.
बड़े डिज़ाइनर का ऑउटफिट उर्फी को लोग देख रह गए हक्के बक्के
बता दे की इन दिनों उर्फी मुंबई के एक रेस्टोरेंट में ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं. उर्फी की यह ड्रेस किम कार्दशियन बेयोंसे की तरफ से तैयार किया था, जो काफी चर्चा में था.उर्फी टीवी के स्प्लिट्सविला 14 शो में नजर आई थीं. वह इस शो की पार्टिसिपेंट बनकर नहीं बल्कि मिस्ट्री गर्ल बनकर आई थीं. उर्फी ने इस ब्लैक ऑउटफिट के साथ हाई हील्स और ग्लव्स भी पहना था.
उर्फी जावेद है DYI ग्लोबल फैशन डिज़ाइनर
उर्फी DYI फैशन डिज़ाइनर के नाम से इंटरनेट पर ग्लोबली जानी जाती हैं. मगर उन्होंने 2 लाख की ड्रेस पहन कर सुर्खियां बटोरी.
ये भी पढ़ें:-राखी सावंत के सपोर्ट में आये भाई राकेश...बहन को बताया समाज सेवक, शर्लिन चोपड़ा को लगाई फटकार