Urfi Javed On Her Father: उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस से आए दिन लोगों को हैरान करती रहती हैं. जहां कुछ लोगों को उर्फी का अजीबोगरीब फैशन सेंस पसंद आता है, वहीं कई बार वो अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए ट्रोल भी हो जाती हैं. हालांकि इन सब ट्रोलिंग का असर उर्फी जावेद पर बिलकुल नहीं पड़ता. उर्फी जावेद की छवि आज भले ही एक बिंदास लड़की की हो, लेकिन एक समय में उन्होंने काफी दर्द को झेला है. 


पिता ने किया उर्फी को टॉर्चर 
उर्फी जावेद एक टीवी अभिनेत्री हैं, जिन्हें बिग बॉस ओटीटी में भाग लेकर खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. कुछ समय पहले उर्फी ने सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में कई खुलासे किए थे. इस दौरान उन्होंने अपने पिता के बारे में जो बात बताई थी, उसे सुन सभी हैरान रह गए थे. उर्फी ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें दो सालों तक लगातार मानसिक और शारीरिक तौर पर खूब प्रताड़ित किया था. उर्फी ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि जब वे 11वीं क्लास में थीं, तब उनकी एक फोटो किसी ने एडल्ट साइट पर डाल दी थी. इस घटना के बाद उन्हें खुद के घरवालों का भी सपोर्ट नहीं मिला था.'' 



'नाम तक नहीं था याद'
उर्फी ने कहा कि, "जब यह हुआ तो मेरे लिए बहुत टफ समय था, क्योंकि मुझे मेरी फैमिली का कोई सपोर्ट नहीं था. उन्होंने मुझे ही ब्लेम किया. मुझे पोर्न स्टार तक कहा गया. मेरे पिता ने मुझे 2 साल तक फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया. मुझे मेरा नाम तक याद नहीं था. लोग इतनी गंदी-गंदी गालियां देकर बुलाते थे. मुझे कुछ बोलने की आजादी नहीं थी. मुझे 17 सालों तक यही बताया गया था कि लड़कियां बोल नहीं सकतीं. जो मर्द कहेगा वही सही है. मुझे नहीं पता था कि मेरी कोई आवाज भी है. जब मैंने अपना घर छोड़ा तो मुझे सर्वाइव करने में काफी टाइम लगा. लेकिन धीरे-धीरे सब हो गया". इसके बाद उर्फी भावुक हो जाती हैं और कहती हैं, "जिन हालातों से मैं गुजरी हूं, भगवान न करे किसी भी लड़की को उन हालतों से गुजरना पड़े". 


ये भी पढ़ें: 


Bigg Boss 16: 'बाप नहीं बन पाया', अर्चना गौतम के इस ताने पर छलका विकास मानकतला का दर्द, बोले - इससे बेहद तकलीफ हुई है