Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद का चुपके से वीडियो बना रहा था एक शख्स, एक्ट्रेस ने रंगेहाथ पकड़कर निकाला गुस्सा
Uorfi Javed Video: हाल ही में, एक्ट्रेस उर्फी जावेद सेट पर एक शख्स के साथ लड़ते हुए देखी गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी को शख्स पर गुस्सा निकालते हुए देखा गया.
![Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद का चुपके से वीडियो बना रहा था एक शख्स, एक्ट्रेस ने रंगेहाथ पकड़कर निकाला गुस्सा Uorfi Javed get angry on a person who make her video without permission watch clip Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद का चुपके से वीडियो बना रहा था एक शख्स, एक्ट्रेस ने रंगेहाथ पकड़कर निकाला गुस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/65c84bf52147fc96854a5f3bd91cd3f91676945454117454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग करियर भले ही न चला हो, लेकिन उन्होंने अपने अनोखे फैशन सेंस से खूब नाम कमाया है. रिवीलिंग ड्रेस से लेकर अजीबोगरीब लुक तक उर्फी खुलकर अपने फैशन को फ्लॉन्ट करती हैं और पैपराजी को पोज भी देती हैं. यूं तो वह हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं, इन दिनों उनके चर्चा में रहने का कारण कोई और है.
शख्स पर भड़कीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद को हाल ही में किसी के साथ लड़ते हुए देखा गया. वह सेट पर एक शख्स से वीडियो के चलते लड़ते हुए देखी गईं. दरअसल, सेट पर एक शख्स ने उनका वीडियो बना लिया था. एक्ट्रेस ने टीम मेंबर्स को साफ-साफ कहा था कि कोई वीडियो नहीं बनाएगा. हालांकि, उस शख्स ने चुपके से वीडियो बना लिया था. एक्ट्रेस उस शख्स के पास गईं और अपना फोन चेक कराने के लिए कहा. इसके बाद एक शख्स आया और उसने उस शख्स के हाथ से फोन लिया और वीडियो देखा. एक टीम मेंबर से उर्फी ने शिकायत की कि जब उन्हें बोला गया था कि वीडियो नहीं बनेगा तो फिर क्यों बन रहा है.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद के सीरियल्स
उर्फी जावेद ने यूं तो टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है, जिसमें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai), ‘बेपनाह’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे नाम शामिल हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) से मिली है. भले ही वह इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में महज एक ही हफ्ते टिकीं, लेकिन उन्होंने अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस से खूब लाइमलाइट बटोरी.
उर्फी जावेद के फेमस होने की वजह
‘बिग बॉस’ के बाद ही उर्फी चर्चा में आईं और उन्हें एक से बढ़कर एक ड्रेसेस बनाकर पहने. फैशन सेंस को लेकर उनका रिस्क हमेशा हाई रहता है. उन्होंने कभी कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस पहनी तो कभी सेफ्टी पिन से, साइकिल की चेन से लेकर कपड़े सुखाने वाली पिन तक, ऐसी कोई चीज नहीं, जिसे उर्फी ने ड्रेस बनाकर पहना ना हो.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'यहां भी वाट लगा रहे..'Pathaan' देख शालीन को याद आया सलमान खान का 'वीकेंड का वार'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)