Uorfi Javed Lashes Out On Hindustani Bhau: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद वो हस्ती बन चुकी हैं, जिन्हें लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. वह अपने अजीबो गरीब फैशन से हर दिन खबरों की हेडलाइन बनी रहती हैं. उनका बेबाक फैशन कुछ लोग पसंद करते हैं तो कई लोगों से उन्हें ताने भी सुनने मिलते हैं. हालांकि, उर्फी अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज का बुलंद अंदाज में जवाब देती रही हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.


हिंदूस्तानी भाऊ ने दी उर्फी को धमकी
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्हें उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर नसीहत देते देखा गया है. उन्होंने कहा कि 'उर्फी को ऐसे कपड़े नहीं पहना चाहिए. वो आज खुद को बहुत बड़ी फैशन आइकन समझ रही हैं. इससे बहन-बेटियों को गलत मैसेज जा रहा है. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि उर्फी सुधर जाएं नहीं तो वह सुधार देंगे'.




उर्फी का पलटवार
हिंदूस्तानी भाऊ के बयान पर उर्फी भला कैसे चुप बैठ सकती थीं. उन्होंने भाऊ के वीडियो को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'और आप जो गली देते हो वो तो भारत की रिवाज है, आपकी गालियों ने कितने लोगों को सुधारा है. मुझे सिर्फ सुधारना नहीं बिगाड़ना भी आता है. अब जो आपने मुझे खुलेआम धमकी दी है, क्या आप जानते हैं कि मैं आपको सलाखों के पीछे भिजवा सकती हूं, लेकिन रुकिए...आप तो वहां कई बार जा चुके हैं. आपने तो युवाओं के लिए कितना अच्छा संदेश दिया है, जेल जाना, अपने से आधी उम्र की लड़की को खुलेआम धमकी देना'.


आगे उर्फी ने लिखा, 'दोस्तों इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ये सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं और क्या आपको याद है कि आपने कुछ महीने पहले मेरे फोटोग्राफर और मोहसिन से कहा था कि आप मुझसे बात करना चाहते हैं और ओबेद अफरीदी के मामले में मेरी मदद करना चाहते हैं, आप सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं और मैंने आपको सीधे मना कर दिया'.


यह भी पढ़ें- RRR 2: फिर दिखेगी 'राम' और 'भीम' की जोड़ी? एस एस राजामौली ने दी फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट