Uorfi Javed Look: उर्फी जावेद ने आगे से पहने पूरे कपड़े, लेकिन पीछे से खुला पड़ा था सारा बदन
Uorfi Javed New Look: उर्फी जावेद का हाल ही में एक नया लुक सामने आया है. इस लुक में एक बार फिर से वो लोगों को हैरान परेशान करती नजर आ रही हैं.
Uorfi Javed Latest Look: उर्फी जावेद का फैशन सेंस हमेशा से चर्चा का विषय बना रहता है. एक्ट्रेस अपने कपड़ों से लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो ही जाती हैं. एक बार फिर से वो लोगों का अटेंशन अपनी ओर खींचने में कामयाब हो गई हैं. उर्फी (Uorfi Javed New Dress) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. ये हसीना इस बार वेटरेस लुक में दिखाई दे रही है और फैंस उनका ये लुक देखकर काफी हैरान हो रहे हैं.
आगे से पूरा ढका और पीछे से..
उर्फी जावेद (Uorfi Javed New Look) ने अपना हालिया लुक फैंस के साथ शेयर किया है, जो तुरंत वायरल होने लगा है. उर्फी जावेद के इस वीडियो की बात करें तो पहले तो वो सफेद शर्ट और पैंट में नॉर्मल अंदाज में खड़ी होती हैं, जहां सब कुछ नॉर्मल सा लगता है. लेकिन जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है तो पल भर में ये साफ हो जाता है कि भला उर्फी कैसे एक सादे लुक में नजर आ सकती हैं. उर्फी ने अपने इस लुक में भी बोल्डनेस का तड़का लगाय है और लोगों को हैरान कर रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी की ड्रेस पीछे सा गायब है और वो शीशे में अपने फिगर को दिलचस्प तरीके से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने किया ट्रोल
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का लुक हो और लोगों का कमेंट ना आए, ये भला कैसे हो सकता है. हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस का लुक वायरल हो रहा है और लोग उर्फी के लुक पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा पीछा तो देखो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, जैसे ही टेलर को पता चला ये उर्फी के ड्रेस है तो उसने पीछा का कपड़ा ही नहीं लगाया.
ये भी पढ़ें:-Pathaan: शाहरुख खान की 'पठान' निकली सबसे आगे, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को छोड़ा पीछे