Watch: संस्कारी उर्फी!!! साड़ी में इठलाईं Uorfi Javed, ट्रेडिशनल लुक में देख दीवाने हुए लोग
Uorfi Javed Saree Look: ‘बिग बॉस’ फेम उर्फी जावेद अपने लुक से हर किसी को हैरान कर देती हैं. हाल ही में, एक बार फिर उर्फी ने कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने अपने साड़ी अवतार से सभी को हैरान कर दिया है.
Uorfi Javed Latest Look: अपने बोल्ड लुक्स से सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाली उर्फी जावेद कभी भी फैशन स्टेटमेंट से किसी को बोर नहीं करती हैं. उर्फी (Uorfi Javed) हमेशा नए-नए लुक्स से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं. हाल ही में, उन्हें साड़ी पहने हुए देखा गया. इस दौरान उनकी कातिल अदाएं देख फैंस तो घायल ही हो गए हैं.
साड़ी में उर्फी का गॉर्जियस लुक
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो से फैंस को ट्रीट दिया है. उर्फी ब्लश पिंक साड़ी में अप्सरा सी खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने मांगटीका से अपने लुक को पूरा किया था. न्यूड मेकअप और खुले बाल में वह जच रही थीं. ओवरऑल लुक में उर्फी जावेद की कशिश देखने लायक थी.
View this post on Instagram
ट्रोलर्स भी हुए दीवाने
उर्फी जावेद को साड़ी में देख सोशल मीडिया पर लोगों की सांसे अटक गईं. उनके इस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी. रिवीलिंग ड्रेसेस में धमाल मचाने वाली उर्फी का साड़ी लुक उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, “संस्कारी उर्फी.” एक ने कहा, “हूर की परी लग रही हो. काश आपसे मिल पाती.” कुछ ने उन्हें प्यारी और गॉर्जियस तक कहा. दो कल तक उन्हें ट्रोल करते थे, अब साड़ी में उन्हें देख तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
उर्फी जावेद का करियर
उर्फी जावेद ने ‘मेरी दुर्गा’, ‘बिग बॉस ओटीटी’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बेपनाह’ जैसे टीवी शोज में काम किया. हालांकि, एक्ट्रेस को लाइमलाइट उनके अनोखे फैशन सेंस से मिला. वह कभी साइकिल की चेन, कभी बोतल के ढक्कन से बनी ड्रेसेस पहनकर सुर्खियों में आईं. आज वह अपने फैशन के दम पर इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं. वह कई बार अबू जानी-संदीप खोसला के लिए फोटोशूट भी करवा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- फूट गया Indian Idol का भांडा! एक्स होस्ट ने शो को लेकर किए चौंका देने वाले खुलासे