पार्टी में Uorfi Javed ने पहन ली ऐसी ड्रेस कि खुद ही हो गई अनकंफर्टेबल, ‘नागिन’ बुलाकर लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल
Uorfi Javed Trolled: हाल ही में, फैशनिस्टा उर्फी जावेद फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च पार्टी में अपनी ड्रेस को लेकर अनकंफर्टेबल नजर आईं, जिसकी वजह से वह बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.
![पार्टी में Uorfi Javed ने पहन ली ऐसी ड्रेस कि खुद ही हो गई अनकंफर्टेबल, ‘नागिन’ बुलाकर लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल Uorfi Javed looked uncomfortable for her dress in front of paparazzi people trolled her mercilessly पार्टी में Uorfi Javed ने पहन ली ऐसी ड्रेस कि खुद ही हो गई अनकंफर्टेबल, ‘नागिन’ बुलाकर लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/cc78a06e1ae2cfade9ff7e8da5a56f081677900099191454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Trolled For Her Outfit: डेली सोप से टीवी रिएलिटी शो में आईं और अब अपने फैशन सेंस की वजह से पूरे बॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ रही हैं. हम बात कर रहे हैं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की. आज उर्फी जावेद बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स के साथ काम कर रही हैं. पहले अबू जानी-संदीप खोसला (Abu Jani-Sandeep Khosla) की पार्टी में उन्होंने तहलका मचा दिया था, अब फेमस फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) की पार्टी में उर्फी ने चर्चा बटोरी.
उर्फी जावेद का नया लुक
3 मार्च 2023 की रात को गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च इवेंट में कई बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा उर्फी जावेद भी शामिल हुई थीं. इस दौरान उर्फी ने हमेशा की तरह नए लुक में एंट्री मारी. उन्होंने सिल्वर ट्यूब टॉप के साथ मैचिंग सिल्वर कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसे एक्ट्रेस ने हाई हील्स के साथ स्टाइल किया था. उर्फी जावेद ने अपने लुक को यूनिक हेयर स्टाइल से पूरा किया, साथ ही अपने नेकलेस से लुक में चार-चांद लगाया.
पैपराजी के सामने हुईं अनकंफर्टेबल
यूं तो उर्फी जावेद अपने ओवरऑल लुक में काफी सुंदर लग रही थीं, लेकिन उन्हें अपनी ही ड्रेस में इतनी मुश्किल हो गई कि वह खुद अनकंफर्टेबल नजर आईं. पैपराजी को पोज देते हुए उर्फी अपनी ड्रेस के साथ स्ट्रगल फेस कर रही थीं. एक पल को तो वह खुद भी अपनी ड्रेस से चिढ़ गईं, क्योंकि वह ठीक नहीं हो रही थी. हालांकि, उन्होंने कैसे भी करके पैपराजी को पोज दिया और लॉन्च पार्टी में चली गईं.
View this post on Instagram
बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्फी
उर्फी जावेद का जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने एक्ट्रेस के रिएक्शन को नोटिस किया और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “किसी दिन अपने पहने हुए कपड़ों से ही इसकी जान चली जाएगी.” एक ने कहा, “ये किसी दिन अपने कपड़ों की वजह से गिर जाएगी.” कई लोगों ने उन्हें ‘नागिन 7’ भी कहा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)