Uorfi Javed ढूंढ रही नौकरी, सोशल मीडिया पर Resume शेयर कर, लिखा- 'भूखे पेट को तो संभलना ही है'
Uorfi Javed:हमेशा अपने अतरंगी फैशन के चलते सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद अब नौकरी ढूंढ रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बकायदा अपना रिज्यूमे शेयर कर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी मांगी है.
![Uorfi Javed ढूंढ रही नौकरी, सोशल मीडिया पर Resume शेयर कर, लिखा- 'भूखे पेट को तो संभलना ही है' Uorfi Javed looking for receptionist job share her resume on instagram Uorfi Javed ढूंढ रही नौकरी, सोशल मीडिया पर Resume शेयर कर, लिखा- 'भूखे पेट को तो संभलना ही है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/cec3f37372a395abdcc1ed2199ef6f891716779335362209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Searching Receptionist Job: उर्फी जावेद अपने अतंगी फैशन सेंस के लिए फेमस हैं. वे हमेशा अपने अजीबो-गरीब स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं. हालांकि अपनी अजीब ड्रेसेस की वजह से सोशल मीडिया स्टार अक्सर ट्रोल होती रहती है. बावजूद इसके उर्फी सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ ना कुछ हथकंडे अपनाती रहती हैं. फिलहाल सोशल मीडिया सेंशन ने अपना रिज्यूमे पोस्ट पर जॉब की गुहार लगाई है.
उर्फी जावेद ने रिज्यूमे शेयर कर मांगी नौकरी
बता दें कि उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, “रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने के लिए तैयार!!! हां, मैं नौकरी की तलाश में हूं... क्योंकि 31 मई सचमुच बहुत करीब है और मेरा फैशन इंफ्लूएंस खतरों में है. अभी भूखे पेट को तो संभलना ही है...यह मेरे लिए सबसे अच्छी बात है. किसी भी सुझाव की सराहना की जाएगी दोस्तों! 31 मई से पहले नई नौकरी ढूंढने में मेरी मदद करें!! (अगर मुझसे प्यार करते हो तो कृपया @Myntra को बोलो अपनी एंड ऑफ रीज़न सेल ना करे).”
View this post on Instagram
उर्फी जावदे की पोस्ट पर यूजर्स कर रहे खूब कमेंट
उर्फी ने अपने इंटरेस्टिंग रिज्यूमें में एक्सपीरियंस कॉलम में भी मजेदार बातें लिखी हैं. उन्होंने लिखा है,” अगर मैं ट्रोल हैंडल कर सकती हूं तो आपके फोन भी हैंडल कर लूंगी. वहीं उर्फी के इस पोस्ट पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने उन्हें नौकरी ऑफर की है. तो कुछ ने कहा कि उन्हें नौकरी की क्या जरूरत आन पड़ी. वहीं कुछ ने एक्ट्रेस की पोस्ट का मजाक बनाया है.
बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में छाई थीं उर्फी
बता दे कि सोशल मीडिया सेंसशन ने टीवी एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत मेरी दुर्गा, सात फेरो की हेरा फेरी, कसौटी जिंदगी की सहित कई अन्य शो से की थी. उर्फी बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद सुर्खियों में आई थीं. वे हमेशा अपने कपड़ों की यूनिक चॉइस पसंद के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उनके अतरंगी फैशन सेंस के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन उर्फी पर इसका कोई असर नहीं पड़ता और वे बिंदास होकर अपनी अजीबो-गरीब ड्रेसेस में इवेंट और पब्लिकली स्पॉट होती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी जावेद अब बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)