Uorfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने डस्टबिन बैग से बनाई कमाल की ड्रेस, क्रिएटिविटी देख ट्रोलर्स भी करने लगे तारीफ
Uorfi Javed New Dress: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने अनोखे आउटफिट का जादू चलाया है. वह इस बार डस्टबिन बैग से बनी ड्रेस में नजर आईं. देखें वीडियो.
![Uorfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने डस्टबिन बैग से बनाई कमाल की ड्रेस, क्रिएटिविटी देख ट्रोलर्स भी करने लगे तारीफ Uorfi Javed made dress of dustbin bag people got shocked watch video Uorfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने डस्टबिन बैग से बनाई कमाल की ड्रेस, क्रिएटिविटी देख ट्रोलर्स भी करने लगे तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/6c4ec872bdbd4077f86e7b9da124c42d1674539298956454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed New Dress: एक समय था, जब नवाबों के शहर से आईं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) एक्ट्रेस बनने का ख्वाब लिए मायानगरी मुंबई में आई थीं. एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने की तमाम कोशिशों के बाद जब सफलता हाथ नहीं लगी, तब उर्फी जावेद ने अपना फैशन गेम खेला और वह देखते ही देखते सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. उर्फी जावेद ने ऐसी-ऐसी चीजों की ड्रेस बनाई है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. हाल ही में, एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपना फैशन गेम खेला और इस बार वह छा गईं.
डस्टबिन बैग से उर्फी जावेद ने बनाई ड्रेस
उर्फी जावेद ने साइकिल की चेन, मोर के पंख, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, कांच के टुकड़ों समेत कई तरह की चीजों से ड्रेस बनाई है. इस बार उन्होंने डस्टबिन बैग की ड्रेस बनाई है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को ब्लैक कलर के डस्टबिन बैग की ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है. उन्होंने डस्टबिन बैग से दो तरह की ड्रेसेस बनाई. इस तरह की ड्रेस वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में भी पहन चुकी हैं.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद ने रिपीट की आउटफिट
उर्फी जावेद ने डस्टबिन बैग की ड्रेस पहनते हुए वीडियो शेयर किया, जिस पर लिखा था, “जब मैं बिग बॉस में थी तब मैंने डस्टबिन बैग से ड्रेस बनाई थी. चलो हिस्ट्री को रिपीट करते हैं, लेकिन बेहतर तरीके से.” पोस्ट को एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, “मैं सचमुच इसे रेड कार्पेट पर भी पहन सकती हूं, मजाक नहीं कर रही. मैंने कोमल पांडे (वीडियो क्रिएटर) से इंस्पायर होकर असली डस्टबिन बैग का आउटफिट बिग बॉस में बनाया था.”
ट्रोलर्स ने भी की तारीफ
उर्फी जावेद को अक्सर उनकी ड्रेसेस को लेकर आलोचना मिलती है. लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं, लेकिन इस बार उल्टा है. एक्ट्रेस की ये ड्रेस ट्रोलर्स को भी पसंद आई है. जो उनके ड्रेसिंग सेंस का मजाक बनाते थे, अब उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “बहुत बढ़िया.” एक ने कहा, “गॉर्जियस.” एक अन्य ने कहा, “क्रिएटिविटी का हाई लेवल.” एक ने कहा, “ये सिर्फ उर्फी ही कर सकती हैं.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 फेम Tina Datta की लगी लॉटरी, एक्ट्रेस को मिला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म में लीड रोल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)