Uorfi Javed Flaunts Her Naagin look In Latest Video : उर्फी जावेद इन दिनों केवल सोशल मीडिया का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड का भी जाना माना नाम बनती जा रही हैं. जिस उर्फी जावेद के कपड़ो पर लोग टिप्पणियां करते थे आज वही उर्फी बॉलीवुड में घुलती-मिलती नजर आ रही है. उर्फी जावेद के कपड़े अब उन्हीं के स्टाइल में बड़े-बड़े डिजाइनर क्रिएट करने लगे हैं. अपने अलबेले अंदाज से सबके दिलों को धड़काने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) फिर एक बार अपने नए आउटफिट के साथ दर्शकों के सामने हाजिर हो चुकी हैं. उर्फी जावेद का नया लुक देखने के बाद लग रहा है कि उन्होंने एकता कपूर की नागिन बनने की पूरी तैयारी कर ली है. हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने नए लुक की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वह लोंग ग्रीन स्कर्ट के साथ टॉप नहीं बल्कि सांप लपेटे नजर आ रही हैं.
उर्फी जावेद बनी नागिन
उर्फी जावेद ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा नागिन के ऑडिशन चल रहे हैं क्या... उर्फी जावेद बेशक ऑडिशन देने की फिराक में है लेकिन उनका यह क्लिप अभी तक एकता कपूर के पास तो पहुंच ही गया होगा और उन्होंने उर्फी को लेकर कुछ ना कुछ प्लान भी बना लिया होगा. हाई बन के साथ उर्फी जावेद ने एक डोरी पर इस सांप को अपने बदन पर लपेटा हुआ है. उर्फी जावेद का यह लुक छोटे पर्दे पर सनसनी मचाने के लिए काफी है. आपने नागिन तो कही देखी होंगी लेकिन उर्फी जैसी नागिन यकीनन पहली बार देखी होगी.
हाल ही में उर्फी जावेद को इस लुक में किसी अवॉर्ड फंक्शन में जाते हुए स्पॉट किया गया था. इस आउटफिट को उर्फी ने खुद क्रिएट किया है, साथ ही उनके साथ इसमें श्वेता ने अपनी कलाकारी दिखाई है. इस लुक के लिए मेकअप उर्फी जावेद ने खुद किया है. बड़े-बड़े इयररिंग्स के साथ उर्फी जावेद ने बोल्ड नागिन बनकर दर्शकों को हैरान कर डाला है. अब चाहने वाले को इंतजार है एकता कपूर के रिएक्शन का, क्योंकि अगली नागिन कौन होगी इस बात से पर्दा तो सिर्फ वही उठा सकती हैं.
यह भी पढ़ें- YRKKH: पत्नी के नाम पर आरोही की जगह अक्षरा का नाम लेगा अभिमनन्यु, मंजरी करेगी घर में कलेश