Uorfi Javed ने अपने लेटेस्ट आउटफिट से पार की सारी हदें, ट्रोल करते हुए लोगे बोले- 'ये भी क्यों पहना है'
Uorfi Wore Gold Breast Plate: उर्फी एक इवेंट में गोल्ड ब्रेस्ट प्लेट पहने दिखाई दीं, जिसे लेकर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं. लोग उनकी शिकायत करने की मांग करते हुए नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं.
![Uorfi Javed ने अपने लेटेस्ट आउटफिट से पार की सारी हदें, ट्रोल करते हुए लोगे बोले- 'ये भी क्यों पहना है' Uorfi Javed new dress gold breast plate at Ajio Grazia Millennial Awards trolled for outfit Uorfi Javed ने अपने लेटेस्ट आउटफिट से पार की सारी हदें, ट्रोल करते हुए लोगे बोले- 'ये भी क्यों पहना है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/1eae4fb22b0f17f0f0584a0f95f93e441688193083276646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Wore Gold Breast Plate: उर्फी जावेद अपने आउटफिट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. अलग-अलग चीजों से ड्रेस बनाकर वे भले ही अपनी क्रिएटिविटी दिखाती हों लेकिन इसे लेकर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. उर्फी कभी पिज्जा स्लाइसेस की टॉप पहने नजर आती हैं तो कभी रस्सी से अपनी ड्रेस बना लेती हैं. एक बार फिर उर्फी अपने नए लुक के साथ सामने आ गई हैं, लेकिन इस बार लोग इससे हैरान नहीं हुए बल्कि उनके होश उड़ गए हैं.
दरअसल उर्फी अजियो के ग्रैजिया मिलेनियल अवॉर्ड्स में पहुंची. इस दौरान उनके आउटफिट ने सबको सोच में डाल दिया. इवेंट में उर्फी गोल्ड ब्रेस्ट प्लेट पहने नजर आईं. उनका ये लुक कार्डी बी की एक वीडियो से इंस्पायरड था और इसका खुलासा खुद उर्फी ने किया था. उनकी ये ड्रेस POP प्लास्टर से बनी थी. इससे पहले उर्फी ने ड्रेस का मेकिंग वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
View this post on Instagram
गोल्ड ब्रेस्ट प्लेट पहनने पर ट्रोल हुईं उर्फी
उर्फी अजियो के ग्रैजिया मिलेनियल अवॉर्ड्स में गोल्ड ब्रेस्ट प्लेट पहनकर इवेंट में तो चली गईं लेकिन उसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. ट्रोलर्स उनकी ड्रेस को लेकर उन पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- 'ये भी क्यों पहना है, नंगी घूम...' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'बाप रे, ये लड़की कुछ भी कर सकती है...' एक और व्यक्ति का कहना है कि उर्फी के खिलाफ शिकायत होनी चाहिए, वे देश की सभ्यता खराब कर रही हैं.
पहले पहन चुकीं हैं ये अतरंगी कपड़े
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी ने हैंड बैग से बना ड्रेस पहने दिखाई दी थीं जिसने सबको हैरान कर दिया था. इसके अलावा वे टी बैग, टेड्डी बियर, वायर और भी कई चीजों की ड्रेस पहन चुकी हैं और हर बार वे काफी ट्रोल की गई हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रोलिंग देख-देखकर टूट जाती हैं Uorfi Javed, बोलीं- 'कभी-कभी लगता है मैं समाज पर एक धब्बा हूं '
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)