बस यही बचा था!! उर्फी जावेद ने अब पहन ली ऐसी चीज की ड्रेस, फटी की फटी रह जाएंगी आपकी आंखें
Uorfi Javed New Dress: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अनोखे और अजीबोगरीब आउटफिट के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपना नया ड्रेस बनाया है, जिसका वीडियो सामने आया है.
![बस यही बचा था!! उर्फी जावेद ने अब पहन ली ऐसी चीज की ड्रेस, फटी की फटी रह जाएंगी आपकी आंखें Uorfi Javed New Dress she wore cloth pin outfit asks fans for caption watch video बस यही बचा था!! उर्फी जावेद ने अब पहन ली ऐसी चीज की ड्रेस, फटी की फटी रह जाएंगी आपकी आंखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/af3df38842c9ba5f4cf3916704d6efe11676097530391454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Cloth Pin Dress: जब बात उर्फी जावेद के फैशन की आती है, तो यकीन मानिए वह हर किसी को पीछे कर देती हैं. किसे पता था कि साइकिल की चैन, कोल्ड ड्रिंक की कैन, नाखून और बालों की ड्रेस बनाई जा सकती हैं. हालांकि, उर्फी जावेद ने वाकई हर किसी को अपने आउटफिट्स से हैरान कर दिया है. हाल ही में, एक बार फिर उर्फी ने एक अनोखी ड्रेस बनाई है.
उर्फी जावेद ने बनाई क्लोथ पिन से ड्रेस
आपने उर्फी जावेद के ढेर सारे अतंरगी आउटफिट्स देखे होंगे, लेकिन क्या आपने सोचा था कि उर्फी क्लोथ पिन से ड्रेस बनाएंगी. जी हां, अब उर्फी क्लोथ पिन की ड्रेस पहने दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्लोथ पिन ड्रेस में अपनी ग्लैमरस अदाएं बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने क्लोथ पिन से वन पीस ड्रेस बनाई, जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थीं.
View this post on Instagram
फैंस से मांगी हेल्प
उर्फी जावेद ने अपने इस लुक को हाई हील्स, हाई पोनीटेल और ग्लॉसी मेकअप से पूरा किया. दूर से देखने पर कोई नहीं कहेगा कि ये क्लोथ पिन से बनी ड्रेस है. खैर, खुद अपनी ड्रेसेस पर कैप्शन बनाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फैंस से सजेशन मांगा है. उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “कुछ फनी कैप्शन ही बता दो.” उर्फी की बात मानकर सभी उन्हें अपने-अपने अंदाज में मजेदार कैप्शन बता रहे हैं.
कचरे की पन्नी से बनाई ड्रेस
इससे पहले उर्फी जावेद ने डस्टबिन बैग से ड्रेस बनाई थी. वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी डस्टबिन बैग से बनी ड्रेस में दिखाई दी थीं. उन्होंने दोबारा अपना लुक रिक्रिएट किया था. एक्ट्रेस के इस लुक की फैंस ने खूब सराहना की थी. उर्फी को हमेशा अपने फैशन के चलते मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलती है. हालांकि, उन्हें लोगों के रिएक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)