Uorfi Javed ने पहनी पत्थरों से बनी बिकिनी, हाई हील्स में दिखा ऐसा लुक कि फैन हो गए बिग बॉस के ये एक्स कंटेस्टेंट
Uorfi Javed: इस बार उर्फी जावेद ने अपनी क्रिएटिविटी को बीड्स साथ दिखाया है . एक्ट्रेस ने जो बिकिनी पहनी है वो बीड्स से बनी है. उर्फी का ये लुक देख कर बिग बॉस के एक एक्स कंटेस्टेंट उनके फैन हो गए हैं
![Uorfi Javed ने पहनी पत्थरों से बनी बिकिनी, हाई हील्स में दिखा ऐसा लुक कि फैन हो गए बिग बॉस के ये एक्स कंटेस्टेंट Uorfi Javed New Look Of Beads Bikini With High Heels Bigg Boss OTT This Contestant Became Fan Uorfi Javed ने पहनी पत्थरों से बनी बिकिनी, हाई हील्स में दिखा ऐसा लुक कि फैन हो गए बिग बॉस के ये एक्स कंटेस्टेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/722d9e6a9147fc1962e7b480efb073c21684936172473711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed New Look: अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाने वालीं उर्फी जावेद का नया लुक सामने आया है. हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनके फैंस के लिए उन्होंने अपना न्यू लुक रिवील किया है.
बीड्स की चोली फैंस को आई पसंद
सोशल मीडिया पर उर्फी का नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बीड्स वाली बिकिनी पहने दिख रही हैं. ऐसे में ढेरों लोगों ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए. उर्फी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'द व्यू'. दरअसल, उर्फी के बैकग्राउंड में पहाड़ नजर आ रहे हैं और नारंगी आसमान दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो के बैकग्राउंड पर भी अपने रिएक्शन दिए.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद को ऐसे देख फिदा हुए प्रतीक सहजपाल!
उर्फी के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट आए, जिसमें से एक कमेंट बिग बॉस ओटीटी के एक्स कंटेस्टेंट रहे प्रतीक सहजपाल का भी था. प्रतीक उर्फी जावेद के वीडियो पोस्ट को देख कर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने उर्फी के पोस्ट पर रिएक्ट किया. एक्टर ने दिल वाले फेस के साथ इमोजी बना कर, क्लैपिंग के इमोजी भी पोस्ट किए. एक यूजर ने लिखा कि उन्हें उर्फी का टॉप बहुत पसंद आया है. इस वीडियो में उर्फी हाई हील्स पहने दिखाई दीं. ऐसे में लोगों ने उर्फी की हील्स पर भी रिएक्ट किया. एक ने कहा- ओह माय गॉड उर्फी की हील्स तो देखो. तो किसी ने कहा- भाईसाहब.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)