Uorfi Javed New Video: अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. दरअसल हर बार कपड़ों के लिए ट्रोल होने वाली उर्फी जब इस बार मीडिया के सामने आई तो देखने वालों की आंखे खुली की खुली ही रह गईं. उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो कोई अटपटी या छोटी ड्रेस नहीं बल्कि पाकिस्तानी सूट पहनकर अपनी गाड़ी से उतरती हुई नजर आईं.
सूट पहने वायरल हुआ उर्फी जावेद का वीडियो
उर्फी का ये वीडियो F I L M Y G Y A N ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो हद से ज्यादा खूबसूरत अवतार में नजर आ रही हैं. वीडियो में उर्फी ने पर्पल कलर का पाकिस्तानी स्टाइल सूट पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपना लुक खुले कर्ली बालों, ग्लोसी मेकअप, बड़े झूमके और मैचिंग हाई हील्स के साथ पूरा किया है. उर्फी का ये लुक फैंस काफी पसंद आ रहा है और वो कमेंट में एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.
एक्ट्रेस के न्यू लुक ने उड़ाए फैंस के होश
उर्फी का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया वैसे ही वायरल होने लगा. इसपर अब यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियों पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘मेरी आंखों में एसिड चला गया है क्या ये मुझे पूरे कपड़ों में दिख रही है...’ वहीं दूसरे ने लिखा – ‘आरती की थाली लाओ कोई..आज तो चमत्कार हो गया.’ इसके अलावा एक ने लिखा – ‘आज तो कम से कम अच्छे कपड़े पहने है, वरना रोज पता नहीं कौन सी भांग पीकर कपड़े पहनती है..’
बता दें कि उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी छाई हुई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. जहां उर्फी अपना हर नया लुक फैंस के साथ शेयर करती हैं.
यह भी पढ़ें-