Uorfi Javed On Sonali Kulkarni: एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) पिछले कुछ समय से अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने एक इवेंट में कहा था कि भारत में बहुत सारी लड़कियां बहुत आलसी हो गई हैं. वे ऐसा ब्वॉयफ्रेंड या फिर पति चाहती हैं, जिसके पास अच्छी नौकरी हो लेकिन वे खुद काम नहीं करना चाहती हैं. सोनाली के इस बयान को बहुत लोग सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोगों ने आलोचना भी की है. अब इस मामले में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपना रिएक्शन दिया है.


उर्फी जावेद ने सोनाली के बयान पर किया रिएक्ट


उर्फी जावेद ने सोनाली कुलकर्णी के वीडियो को रीट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''आपने जो भी कहा है, बहुत असंवेदनशील है. आप मॉडर्न समय की महिलाओं को आलसी बता रही हैं. जबकि वे अपने काम के साथ-साथ घर के कामों को भी एक साथ संभाल रही हैं?''


 






महिलाओं को समझते हैं बच्चा पैदा करने की मशीन


''अच्छा कमाने वाला पति चाहने में आखिर बुराई क्या है? पुरुषों ने सदियों से महिलाओं को केवल बच्चा पैदा करने की मशीन के रूप में देखा है  और हां शादी के लिए मुख्य कारण दहेज है. तुम लड़कियां मांगने या फिर डिमांड करने से कभी डरना मत. हां, आप सही हैं कि लड़कियों को काम करना चाहिए, लेकिन यह एक विशेषाधिकार है, जो हर किसी को नहीं मिलता है''.


सोनाली कुलकर्णी ने क्या कहा था? 


सोनाली कुलकर्णी ने एक इवेंट में भारत की लड़कियों को आलसी कहा था, जिसका एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनाली कुलकर्णी कहती हैं, ''भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं, उनको ऐसा ब्वॉयफ्रेंड या पति चाहिए जिनके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास घर हो जिसको भरोसा हो कि उसको इंक्रीमेंट मिलेगा ही मिलेगा, लेकिन उस लड़की में इतना हिम्मत नहीं है कि वो कह पाए कि मैं क्या करूंगी जब तुम मुझसे शादी करोगे''.


लड़कियों को प्रोत्साहित करें 


एक्ट्रेस सोनाली (Sonali Kulkarni) ने आगे कहा कि, "मैं आप सभी को सलाह देना चाहती हूं कि अपने घर की लड़कियों को प्रोत्साहित करें और उन्हें इतना सक्षम बना दें कि वह अपना खर्च खुद उठाएं और पार्टनर को सपोर्ट कर सकें.''


यह भी पढ़ें-Mrs Chatterjee Vs Norway: रानी मुखर्जी की फिल्म देखने पहुंची Kajol और Tanisha Mukherjee, एक्ट्रेस को गले लगाए कही ये बात